युवक ने कर्मियों से शिकायत की तो उन्हें डाट कर भाग दिया
बसंतपुर(सीवान)प्रखंड के एचडब्ल्यूसी समरदह में शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने में कर्मियों की लापरवाही सामने आई है।लापरवाही ऐसा की बिना टीका लगे बिना ही युवक का सर्टिफिकेट इसु हो गया।वही सरकार कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर तरह से जागरूकत अभियान चला रही है।लेकिन कर्मियों के लापरवाही के कारण ही बिना टीका लगे सर्टिफिकेट इसु होना ।कर्मियों के कार्यशील पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।हुआ यूं कि बसंतपुर प्रखंड के एचडब्ल्यूसी समरदह पर मोलनापुर पंचायत के मोहम्मद अबरार आलम पिता कासिम आलम ने कोरोना का वैक्सिन लेने के लिए टीकाकरण केंद्र समरदह हाई स्कूल पर गए थे लेकिन वहां पर उपस्थित कर्मचारियों ने यह कहते हुए की आपको टीका लग गया है, डांट कर वहां से भगा दिया और बोला की जाकर बसंतपुर हेड ऑफिस में संपर्क कीजिए । महमद अबरार आलम ने बताया कि मैंने अपने पासपोर्ट नम्बर L5280388से वैक्सीन ऑनलाइन बुक किया था लेकिन जब मैंने वैक्सीन लिया ही नहीं तो सर्टिफिकेट कैसे निर्गत हो गया। यहां पर सब लापरवाही स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है किसी को टीका नहीं मिलता है और सर्टिफिकेट निर्गत हो जा रहा है।अबरार आलम ने निर्गत सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा कि जब हमने टीका लिया ही नहीं तो फिर कैसे मेरा सर्टिफिकेट इसु हुआ।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन से बात करने पर बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।यदि मिलती है तो जांच कराकर जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment