गांवा(झारखंड)गिरिडीह स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन गावां की प्रखण्ड स्तरीय विजेता टीम को स्टेडियम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि जिला से प्राप्त आदेशानुसार टीम गिरिडीह स्टेडियम सुबह दस बजे से पहले पहुंच तो गई परंतु उनके पास किट नहीं था। बूट, सिम गार्ड, मौजा आदि नहीं था जिस कारण वह खेलने के लिए नहीं उतर सकी जबकि खिलाड़ियों को यह कहकर गावां से भेजा गया था कि उन्हें खेलने के लिए किट वहीं उपलब्ध कराई जाएगी। किट नहीं मिलने का कारण आखिरकार टीम को बगैर खेले ही बैरंग लौटना पड़ा। टीम के कप्तान सनाउल्लाह खान ने कहा कि टीम के गिरिडीह जाने से पहले ही खिलाड़ियों ने किट की मांग गावां पंचायत के मुखिया से मांग की गई थी। उसके बाद मुखिया ने बीडीओ से इस संबंध में बात की तो उन्हें कहा गया कि किट जिला में ही उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही टीम के साथ गावां पंचायत के पंचायत सचिव प्रभु हाजरा को भी साथ भेजा गया था। जब जिला में किट के अभाव में खिलाड़ी परेशान हो रहे थे तो फोन पर इसकी सूचना गावां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी दी गई बावजूद इसके कोई ठोस पहल नहीं की गई। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे गावां टीम के खिलाड़ी वहां से भोजन कर लौट आए। मुबारक खान, रामदुलार,गुलशन कुमार, रूपेश कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार आदि खिलाड़ियों ने बताया कि जब वे लोग जमुआ पहुंच गए तब पंचायत सेवक को फोन कर उन्हें दुबारा स्टेडियम जाने व किट की व्यवस्था कर दिए जाने संबंधी जानकारी गावां बीडीओ द्वारा दी गई। इसके बाद जिला में जब पता किया गया तो पता चला कि पहले राउंड का खेल समाप्त हो गया है और दूसरे राउंड का खेल शुरू हो गया है अब कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद सभी खिलाड़ी घर लौट आये।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment