Home

टीकाकरण को सुविधाजनक बनाते हुए दूसरे डोज को बढ़ावा देने का हो रहा प्रयास

अररिया बिहार

टीका के दूसरे डोज की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये जिले में दस स्थानों पर विशेष सत्र संचालित:
फारबिसगंज में दूसरे डोज के टीकाकरण के लिये बनाये गये केंद्र का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन:

अररिया जिले में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ टीकाकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष पहल की जा रही है। जिले में अब तक 6.23 लाख लोगों को टीका का पहला व 1.16 लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। पहले डोज की तुलना में दूसरे डोज की उपलब्धि का कम होना विभाग के लिये चिंता का विषय बना हुआ है। लिहाजा विभाग टीका के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिये नयी रणनीति पर अमल कर रहा है। इसके तहत जिले में 10 स्थानों पर खासतौर पर दूसरे डोज के लिये विशेष टीकाकारण सत्र का संचालन किया जा रहा है। फारबिसगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालित ऐसे ही एक केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ राजीव कुमार रंजन, एबीटीओ अमरेश कुमार, एएनएम मंजूला कुमारी, सबिता कुमारी, डेटा इंट्री ऑपरेटर मुकुंद कुमार देव सहित अन्य मौजूद थे।

दस स्थानों पर दूसरे डोज के टीकाकरण के लिये विशेष इंतजाम: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है। इसके बगैर वैक्सीनेशन का चक्र पूरा नहीं हो सकता है। टीका के दोनों डोज के बाद ही फाइनल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जो इस बात का प्रमाण है कि आपने दोनों डोज का टीका लिया है। लिहाजा आप संक्रमण के खतरों से बहुत हद तक मुक्त हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए जितना जल्दी हो सके लोगों को टीका का दूसरा डोज लगा लेना चाहिये। सिविल सर्जन ने कहा कि एक ही सत्र स्थल पर टीका का पहला व दूसरे डोज की सुविधा होने के कारण लोगों को थोड़ी बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए विशेष कर दूसरे डोज के लिये विशेष टीकाकरण सत्र के संचालन का निर्णय लिया गया है। जिले में ऐसे 10 विशेष केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी स्तर पर दूसरे डोज के टीकाकरण के लिये अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं।

लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ का नहीं करना होगा सामना: डीवीबीडीसीओ
डीवीबीडीसीओ सह विशेष कार्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान का संचालन अब तक बेहद सफल साबित हुआ है। जिले में 6.23 लाख लोग टीका का पहला डोज ले चुके हैं। तो फारबिसगंज में 1.50 लाख से अधिक लोग टीका का पहला डोज ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के तीसरे चरण की संभावना को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। महमारी के खतरों से बचाव के लिये टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है। आम लोगों को बिना किसी असुविधा के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये अब पहले व दूसरे डोज के लिये अलग-अलग सत्र स्थलों का संचालन किया जा रहा है। ताकि टीकाकरण के लिये केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ का सामना ना करना पड़े। साथ ही बिना किसी असुविधा के उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके।

NagmaniSharma

Leave a Comment

Recent Posts

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 days ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 days ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 days ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

4 days ago

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

2 weeks ago