बक्सर(बिहार)जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में हुई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने की। बैठक में बीते माह दिए गए निर्देशों की समीक्षा हुई। नगर निकाय क्षेत्रों में कूड़ा प्वाइंट्स के निस्तारण के लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए रैंडम छापेमारी करने को कहा गया।
वन क्षेत्र पदाधिकारियों से समन्वय कर लैंडफिल साइट के किनारे वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद बक्सर को शहर के प्रमुख नालों की सफाई कराने और चयनित एजेंसी से जाली लगवाने को कहा गया। मोक्ष धाम निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया गया। परियोजना निदेशक बुडको को अब तक की प्रगति का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
सहायक अभियंता बुडको ने बताया कि एसटीपी निर्माण की निविदा प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा। स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज और गंगा घाटों को जोड़ने के लिए विस्तृत प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक को ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव सुनिश्चित करने को कहा गया। भूमि सुधार उपसमाहर्ता डुमरांव को गोकुल जलाशय के सीमांकन के लिए अमीन की प्रतिनियुक्ति कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को जलाशय के विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता डुमरांव, नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, जिला परियोजना पदाधिकारी, वन क्षेत्र अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव और नगर पंचायत चौसा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment