Home

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ रोजगार सृजन केंद्र

स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से हुई शुरुआत

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में रविवार को रोजार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान से स्थापित स्वरोजागर सृजन केंद्र का उद्घाटन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के पूर्व कुलपति प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा किया गया। स्वदेशी जागरण मंच की देखरेख में देश में चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हरियाणा के सभी जिलों में रोजगार सृजन केंद्र खोले जाएंगे, जो युवाओं को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये केंद्र विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्थापित किए जाएंगे। अभियान के तहत युवाओं की मानसिकता में भी परिवर्तन लाया जाएगा ताकि वे रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें।

विश्वविद्यालय के प्रशासिनक खंड में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन करते हुए प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में देश में 37 करोड़ युवा हैं। भारत की जनसंख्या बहुत ज्यादा है। सभी को रोजगार उपलब्ध करवाना एक चुनौती का विषय है। हर माह नौ लाख युवा रोजगार के लिए बाजार में आ रहे हैं। इनके रोजगार की पूर्ति अकेले सरकार या कंपनियां नहीं कर सकती हैं, इसके लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसे ध्यान में रखकर हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए उद्यमिता, स्वदेशी व सहकार उपाय सुझाएं हैं।

इस पर शोध पत्र भी जारी किया गया है तथा एक पोर्टल भी शुरू किया गया है, जिसमें स्वरोजगार के सभी आयामों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ ऐसे मॉडल बनाने चाहिए जोकि बेरोजगारी को समाप्त करने में मददगार हों। उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी इस तरह के स्टार्टअप तैयार करने का आह्वान किया। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार देश में 15 से 29 वर्ष की उम्र के 37 करोड़ युवा हैं। इनमें से केवल सात प्रतिशत युवाओं के लिए ही सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं। विडंबना है कि अधिकतर युवाओं में केवल नौकरी करने की मानसिकता है। इस मानसिकता को बदलने के लिए स्वरोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया है। डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्थापित यह रोजगार सृजन केंद्र युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करेगा और स्वरोजगार में आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

1 day ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

1 day ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

1 day ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

1 day ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

3 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

6 days ago