महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल मुख्यालय के चेतनापुरी में स्थित ग्लोबल पाठशाला स्कूल में 14 फरवरी को माता पिता पूजनोंत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में कई छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी उत्सव में भाग लिए और उनके बच्चों ने अपने माता पिता को धूप दीप दिखा कर पूजा किया।
इस मौके पुलवामा अटैक पर 44 सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के निर्देशक विकास सिंह ने कहा कि वैलेंटाइन डे को न मना कर भारतीय सभ्यता संस्कृति के अनुसार माता पिता पूजन उत्सव के रूप में 14 फरवरी को मनाने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को मनाने से बच्चों में संस्कार आते है।
कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो जिससे बच्चों में अपने परिवार अपने समाज अपने सभ्यता व संस्कृति मिलती हो वैसे उत्सव मनाने चाहिए। वैलेंटाइन डे मनाना पाश्चात्य संस्कृति है और जब बच्चों में पाश्चात्य संस्कृति हावी होगी तो अपने माता-पिता अपने भाई बंधु को छोड़कर बच्चे अलग हो जाते है। भारतीय सभ्यता संस्कृति जिन बच्चों में होगी वह बच्चे माता-पिता से प्रेम घर समाज से प्रेम और भारत से प्रेम करेंगे तभी भारत की एकता और अखंडता सदियों तक रहेगी। मौके पर डॉक्टर जी हुसैन व नूर जहाँ,राजीव रंजन गिरि, अवधेश कुमार प्रसाद आदि मौजूद रहे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment