Exhibition on World Women's Day in MCU
भोपाल 07-03-2020 ( शनिवार) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी का अवलोकन विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी, कुलाधिसचिव रमेश चन्द्र भंडारी कुलसचिव दीपेन्द्र सिंह बघेल, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों ने किया। प्रदर्शनी में शामिल किये गये पोस्टरों का मुख्य विषय महिलाओं के अधिकार रहे, जिनका चित्रों एवं स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी ने कहा कि आने वाला समय महिलाओं का है और समाज में परिवर्तन करने में बेटियाँ सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने का कार्य बेटियाँ ही करेंगी। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है । आगे भी इसी प्रकार की प्रदर्शनियों के माध्यम से संदेश दिया जाना चाहिये । प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह अवास्या के नेतृत्व में स्वयंसेवकों, प्रवीण कुमार कुशवाह, केशवी माहेश्वरी, अनुकृति गट्टानी, विधि सिंह, खुशी अग्रवाल, बबीता, प्रांजल, सृष्टि एवं पूजा द्वारा किया गया ।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment