गोपालगंज:मिशन परिवार अभियान के तहत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत गोपालगंज सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला से हुई। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने मेला का उद्घाटन किया। मेला में परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी उपायों की जानकारी दी गई। कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं मुफ्त बांटी गईं। महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, इमरजेंसी पिल जैसे उपायों पर आधारित स्टॉल लगाए गए। लोगों को मुफ्त परामर्श दिया गया।
डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर बोझ नहीं, सामाजिक और आर्थिक असंतुलन का भी कारण है। योग्य दंपतियों को जागरूक करना जरूरी है। दो बच्चों के बीच अंतराल जरूरी है ताकि मां का स्वास्थ्य ठीक रहे। अनचाहे गर्भ को रोका जा सके। मातृ और शिशु मृत्यु दर घटे। सरकार इस दिशा में गंभीर है। इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
डीसीएम सत्यम चौबे ने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3 हजार और उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेंगे। गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 2 हजार और उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेंगे। प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 3 हजार और उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेंगे।
डीपीएम धीरज कुमार ने कहा कि मनचाहा परिवार बनाने के लिए उसे सशक्त बनाना जरूरी है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत जिले में दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा चलाया जा रहा है। युवाओं को यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि वे कब परिवार शुरू करें, कितने बच्चे हों और कैसे स्वस्थ जीवन जिएं।पीएसआई इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर अनुरंजन मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment