Categories: Home

कटिहार में परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन, विभिन्न साधनों की दी गयी जानकारी

  • 14 से 20 जनवरी तक चलेगा दंपति संपर्क सप्ताह
  • 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह
  • महिलाओं में प्रसव के बाद नसबंदी एवं कॉपर- टी पर दिया जाएगा जोर
  • “परिवार नियोजन सुरक्षित है” को बनाया गया है इस वर्ष का थीम

कटिहार(बिहार)मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत सदर अस्पताल कटिहार में शनिवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन हुआ।सिविल सर्जन डॉ डी एन पांडेय, डीपीएम मनीष कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल प्रदीप बेहरा, डॉ प्रेम रंजन आदि द्वारा फीता काट कर इसका उद्घाटन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. डी एन पांडे ने कहा मिशन परिवार विकास के तहत इस मेले में पुरुष और महिला दानों की सहभागिता होनी चाहिए। यह मेला लोगों को परामर्श के साथ निःशुल्क गर्भनिरोधक साधनों को उपलब्ध कराएगा। यहां नसबंदी के अलावा परिवर नियोजन के और भी विकल्प मौजूद हैं। लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी साधन का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेले में कुल नौ स्टाल लगाये गये हैं। मेले में लगे सभी स्टाल में प्रशिक्षित नर्स लोगों का मागदर्शन करेंगी। सभी स्टाल पर परिवार नियोजन की हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। मेले में डीपीएम डीपी वर्मा, डीसीएम राजकिरण, चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम रंजन, अस्पताल प्रबंधक भवेश कुमार, परिवार नियोजन कार्यकर्ता इमोन दस, मज़रूर रहमान, किरण कुमारी, रितेश कुमार सहित कई हेल्थ कर्मी उपस्थित थे।

“परिवार नियोजन सुरक्षित है” को बनाया गया है इस वर्ष का थीम :
केयर इंडिया के डिटीएल प्रदीप बेहरा ने बताया कि इस पखवाड़ा पखवारा का थीम लाइन “परिवार नियोजन सुरक्षित है” को बनाया गया है। इस अभियान को लेकर लोगों को की जागरूक ता करने के लिए सभी प्रखंड में दो दो प्रचार गाड़ी घूम रही है ।चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के तरीकों और फायदों की जानकारी दी जाएगी। मेले के उद्घाटन के बाद सिविल सर्जन ने द्वारा केअर इंडिया के सहयोग से शुरू किये या जा रहे प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर निशांत कुमार ने बताया कि सभी गाड़ी टीकाकरण सेन्टर पर जा कर लोगों गो को जागरूक किया जाएगा करेगी।

14 से 20 जनवरी तक चलेगा दंपति संपर्क सप्ताह :

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान आशा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से मिलेंगी एवं उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी देंगी।

महिलाओं में प्रसव के बाद नसबंदी एवं कॉपर- टी पर दिया जाएगा जोर :

डॉ.वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत तथा सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दम्पतियों में परिवार नियोजन के लिए मांग है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर- टी संस्थापन पर अभियान के दौरान विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भपात के लिए आए हुए इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान करायी जाएगी।

21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह :

आयोजित मेले के उद्घाटन के दौरान डीपीएम मनीष कुमार ने बताया परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन 21 से 31 जनवरी तक होगा चलाया जाएगा। दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान लोगों में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी एवं जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। वहीँ परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

3 days ago

भगवानपुर हाट के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…

3 days ago

सोनपुर मेला में ग्राम श्री मंडप बना आकर्षण का केंद्र

हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…

3 days ago

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र:सोनपुर मेले का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव

लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…

3 days ago

सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा में संपन्न

सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…

5 days ago

लकड़ी नवीगंज में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव में सनसनी

सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…

5 days ago