भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को पुलिस सप्ताह के अवसर पर जनप्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। पुलिस प्रशासन के कप्तान पीएसआई रवि कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जनप्रतिनिधि के कप्तान मुखिया संघ के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा के नेतृत्व में खेलते हुए उनकी टीम ने निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 102 रन बनाए। जबाब पारी खेलने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम ने चार विकेट पर 84 रन बना कर सिमट गई।
इस प्रकार अठारह रनों से प्रतिनिधि की टीम ने मैच जीत कर कप पर कब्जा जमाया।प्रशासन के तरफ से एएसआई आफताब आलम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिया जिसकी काफी सराहनीय रहा। प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान ने बल्लेबाजी व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गेंदबाजी कर मैच की शुरुआत की। मैच काफी रोमांचक रहा। विजेता टीम कप्तान मनमोहन मिश्रा विजेता कप व रनर टीम के कप्तान पीएसआई रवि कुमार को एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कप प्रदान किया। मौके पर सीओ रणधीर कुमार, कॉलेज के प्रिंसिपल रविन्द्र राय, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, अवधेश कुमार पांडेय, राजेन्द्र सिंह, मंटू कुमार द्विवेदी, दिनेश कुमार कुशवाहा, इंस्पेक्टर आर बी राय, पीएसआई रजनी कुमारी, चांदनी कुमारी, एएसआई शशिभूषण कुमार थे। अंपायरिंग मधुप मृणाल,सुरेन्द्र पटेल ने की। कमेंट्री राजेश कुमार व मनोज कुमार ने की।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment