एनमणि
महाराजगंज(सीवान)प्रखंड के खेदूछपरा गांव के किसान अभय कुमार सिंह कोरोना काल में किसानों के लिए सब्जी की मिश्रित खेती कर नजीर पेश किया है।किसान अभय कुमार सिंह अपने साथ कट्ठे भूमि पर परवल,लौकी,करेला व नेनुआ की मिश्रित खेती किया है।जिसमे उन्होंने ने निचले स्तर पर परवल और टट्टर पर लौकी,नेनुआ व करेला लगाए है।जिसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के द्वारा बीज उपलब्ध कराया गया है तथा इसके लिए तकनीकी सहायता जैविक कृषि सलाहकार मोहन मुरारी सिंह के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।किसान अभय कुमार सिंह ने बताया कि कई वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे थे।लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं होता था।जब हमने मिश्रित सब्जी खेती करने का मन बनाया तभी जैविक कृषि सलाहकार मोहन मुरारी सिंह से मुलाकात हुई।इन्ही के मार्ग दर्शन में मिश्रित सब्जी की जैविक खेती किया।
जैविक सब्जी उत्पादन में इन्होंने ने मात्र सात हजार रुपया खर्च करके सब्जी लगाए है।जिसमे इन्होंने के गोबर खाद,वर्मी कम्पोस्ट, ट्राईकोडर्मा, बेबेरिया वेसियाना और नीम का तेल इत्यादि का प्रयोग कर सफल जैविक सब्जी की खेती कर अलग पहचान बना रहे है।तथा अन्य किसान को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।
सात कट्ठा में प्रतिदिन तीन हजार रुपया का सब्जी बिकता है
किसान ने बताया कि प्रतिदिन मेरे सब्जी के खेत से लौकी,नेनुआ,करेला व परवल सुबह में तोर कर बगल के कुशवाहा मोड़ पर पहुचा देते है।जहाँ पर आसपास के आए लोग और ब्यापारी जैविक सब्जी होने के कारण हाथों हाथ खरीद लेते है।जिससे इस सीजन में किसान एक लाख से अधिक का इनकम हो चुका है ।जबकि अभी खेत से सब्जी निकल रही है ।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment