भागवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में अधिकारियों के उदासीनता से पराली जलाने के काम में जुटे है किसान।पराली नहीं जलाने के सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी क्षेत्र में धरले से किसान अपने खेतों में पराली जला रहे है।जबकि पराली जलाते हुए देखने के बाद भी प्रखंड के अधिकारी मुकदर्शक बने हुए है।सरकार के द्वारा पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग अपने कर्मियों को लगाया है।इसके बाद भी किसान पराली जलाने में लगे हुए है।प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसान स्लाहकारों,कृषि समन्वयक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है।ज्ञात हो की किसान के द्वारा फसल अवशेष (पराली)जलाकर किसी भी हालत में दोषी होने से नहीं बच सकते इस तरह का निर्देश सरकार द्वारा जारी किया गया है।
जबकि किसान सरकार और अधिकारियों के आदेश को ताक पर रख कर खुलेआम पराली जलाने का काम कर रहे है।इसका सबसे बड़ा कारण यह माना जाता है की कृषि विभाग द्वारा किसानों को इस मामले में जागरूक नहीं किया जा रहा है।सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है की खेते में पराली जलाने वाले किसानों को किसी भी तरह का सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा।लेकिन सरकार के इस फरमान का भी किसानों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।क्षेत्र के बड़े बड़े किसान इस काम को सबसे आगे देखे जा रहे है।किसानों का कहना है की मजदूरों के कमी के कारण धान की फसल मशीन से कटिंग एवं दवनी करनी पड़ रही है।जिससे पुआल बेकार हो जा रहा है।जिसके कारण आज लगाना मजबूरी हो गया है।
सीवान(बिहार)जिले में 25 अक्टूबर 2025 को अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे खर्च के जांच…
बिहार:एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स, बिहार इलेक्शन वाच , एक्शन फार एकाउंटेंबल गवर्नेस (आग) एवं जिला…
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं से मिले मनीष वर्मा बक्सर के राजपुर विधानसभा क्षेत्र…
गौरी किरण ब्यूरो :बिहार में भैया दूज और छठ महापर्व की धूम मची हुई है।…
सारण(बिहार)छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क परियोजना से जुड़े लगभग 50 से अधिक संवेदक आज कर्ज के बोझ…
भगवानपुर हाट(सीवान)112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी विशाल…
Leave a Comment