विवाहिता के हत्या के मामले में छह पर एफआईआर,पति गया जेल
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता का गला घोट कर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में विवाहिता के पिता बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपार निवासी कृष्णा महतो ने थाने में आवेदन देकर पति सहित पांच के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज कराया है।वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पप्पू महतो को हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।

जिसे रविवार को जेल भेज दिया।दर्ज एफआईआर में बताया गया है मृत विवाहिता प्रीति कुमार गर्भवती थी।जिसे दहेज में बाइक और तीन लाख रुपया नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर दिए है।जिसमे पति पप्पू महतो,जेठ धीरज कुमार,देवर रोहित कुमार,मोहित कुमार, ननद शिल्पी कुमार और सास रामरती देवी को आरोपित किया है।पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।