पीयूष हत्याकांड में शामिल पांच आरोपित गिरफ्तार,चाकू और कपड़ा भी बरामद
सीवान:जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ नहर पर गला रेतकर हुई एक युवक के हत्याकांड के मामले को बसंतपुर पुलिस ने एसआईटी के सहयोग से सुलझा लिया। हत्याकांड में शामिल पांच दोस्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही साथ हत्या में प्रयोग की चाकू,कपड़ा तथा चार मोबाईल बरामद किया है।उक्त जानकरी प्रेस कांफ्रेस कर एसडीपीओ महाराजगंज अमन ने दी।
घटना के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित कर मात्र तीन घंटे में मामले को सुलझा लिया। मालूम हो की मलमलिया गांव के स्व. रविन्द्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार का घर से डेढ़ किलोमीटर की दुरी स्थित खोड़ीपाकड़ नहर पर गला रेतकर हत्या के बाद शव को जालने की कोशिश की गई थी। इस मामले मृत युवक की माता रीमा देवी ने थाने में आवेदन देकर पांच युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दर्ज एफआईआर मलमलिया निवासी पंकज सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह का पुत्र हिमांशु सिंह, रविंद्र सिंह का पुत्र मोहित सिंह, लकड़ी नवीगंज थाने के ख्वासपुर टोल नंदपुर निवासी अमन कुमार ने मोबाईल से कॉल कर अपने सात ले गए तथा अपने दोस्त बसंतपुर थाना क्षेत्र के हरायपुर निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र अनीश कुमार तथा बसंतपुर थाना क्षेत्र के ही रतौली निवासी अवध पाण्डेय के पुत्र सूरज कुमार पाण्डेय के साथ मिलकर हत्या कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांचो नामजद आरोपियों को छापेमरी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के शिनाख्त पर हत्या में उपयोग की गई चाकू को घटना स्थल से बरामद किया है तथा अमन और हिमांशु के घर से खून लगा कपड़ा बरामद हुआ है।
इसके साथ ही पुलिस ने चार मोबाईल बरामद किया। इस कांड के उद्भभेदन में पुलिस इंस्पेक्टर महाराजगंज अमरेंद्र कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह,लकड़ी नवीगंज थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार, एसआई अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य थानो के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।