Home

संक्रमण के दौर में लगातार खांसी रहे तो जल्द मिलें चिकित्सक से


– खांसी एक हफ्ते से ज्यादा और पेट की समस्या हो तो हो जाएं सजग

पूर्णिया, 5 अगस्त: कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज भी वैश्विवक स्तर पर इसके वैक्सीन को लेकर काम जारी है, ऐसे में इससे बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता पर ही बल दिया जा रहा है। इधर मौसम लगातार बदल रहा है। सूबे के कई क्षेत्र बाढ़ और जलजमाव से प्रभावित हैं। ऐसे में बदलते मौसम और बारिश के बीच संक्रमण को लेकर हमें विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर बारिश के मौसम में बच्चे, बुजुर्ग और जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनके स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बारिश के मौसम में आमतौर पर फ्लू के फैलने की ज्यादा संभावना रहती है। इस दौरान खांसी की समस्या भी आम हो जाती है। आज कोविड-19 के इस दौर में खांसी और फ्लू के बढ़ने पर सतर्क हो जाने की जरूरत है।
लंबे समय से हो खांसी तो बढ़ा सकती है आपकी परेशानी: 


कोविड-19 के प्रभाव में आने वाले व्यक्ति के शुरुआती लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी या फ्लू जैसे देखने को मिले हैं। ऐसे में संक्रमण के इस दौर में इसका पता लगाना कठिन है कि व्यक्ति का लगातार खांसना आम फ्लू है या फिर कोरोना। सामान्यत: देखने को मिलता है कि बारिश के मौसम में जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वे सर्दी और खांसी से परेशान रहते हैं। यह खांसी आम तौर पर सूखी और बलगम दोनों तरह की होती है। लेकिन कोविड-19 के दौरान जो लेकर संक्रमित हुए हैं उनमें शुरुआती लक्षण के तौर पर सूखी  वाली खांसी देखी गई है। ज्यादा बढ़ने पर यह सांस लेने की तकलीफ बढ़ा देती है और मरीज को वेंटीलेटर पर रखना पड़ता है। इसलिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।  
ये लक्षण दिखे तो चिकित्सक से जल्द मिलें:

प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के शिष्टमंडल ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी


विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की खांसी एक हफ्ते से ज्यादा रहती है, साथ ही व्यक्ति को पेट से जुड़ी समस्या है। व्यक्ति को लगातार सांस लेने में तकलीफ, सिर और सीने में दर्द महसूस होता है तो संक्रमण के इस दौर में उस व्यक्ति का तुरंत कोविड-19 का टेस्ट कराया जाना चाहिए। कई बार मरीज में कोरोना का सामान्य लक्षण रहता है। ऐसे में कोई भी समस्या अगर लगातार आ रही हो तो व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक से जाकर मिलना चाहिए। व्यक्ति के लक्षण आम फ्लू के हैं या फिर कोविड-19 के यह टेस्ट के बाद ही पता चल सकता है। 
स्वयं बरतनी होगी सतर्कता:
सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है। कोविड- 19 के जो लक्षण बताए गए हैं, अगर वह आपमें थोड़ा सा भी नजर आए तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। इससे पहले अगर बदलते मौसम के दौर में आपको लगातार खांसी आ रही है तो ज्यादा श्रम वाले काम न करें। शरीर को आराम दें। इसके साथ ही मास्क का उपयोग करना, सफाई का विशेष ख्याल रखना, अपने रोजमर्रा के सामानों को दूसरों से साझा नहीं करना तथा लगातार होथों को साबुन से धोते रहना सबसे ज्यादा जरूरी है।
घबराने की नहीं है जरूरत:


कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। हालांकि स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत भी बढ़ा है। सरकार की ओर से इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की कवायद जारी है। इसलिए लोगों को भय में रहने की जरूरत नहीं है, हां संक्रमण के प्रभाव में आने से बचने के लिए सतर्क और दिशानिर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है। क्योंकि संक्र​मण ने नये-नये मामले देखने को मिले हैं, और इसका प्रभाव भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में अगर आपमें कुछ भी लक्षण नजर आए तो तुंरत चिकित्सक से मिलें और अपनी जांच कराएं। आपकी सजगता से न केवल आप बल्कि आपका पूरा परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा। 
कोविड-19 के प्रभाव में आने के बाद दिखने वाले सामान्य लक्षण:

http://एमसीयू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि, 11 अगस्त तक स्वीकार होंगे ऑनलाइन आवेदन


1. बुखार2. सूखी खांसी3. सांस लेने में तकलीफ और4. थकान रहना5. स्वाद एवं सुगंध का गायब हो जाना

Nagmani Sharma

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago