Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री के गांव में पहली बार दो सुरक्षित प्रसव

सिवान:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पैतृक गांव बलिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार दो महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया। इससे गांव और अस्पताल में खुशी का माहौल है। पहले प्रसव के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल या सिवान सदर अस्पताल जाना पड़ता था। अब गांव में ही सुरक्षित प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है।

सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहले से संस्थागत प्रसव की सुविधा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सुविधा दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर प्रशिक्षित नर्स और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर प्रसव शुरू कराया गया है।

महाराजगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ बिपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। समय पर इलाज से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। बलिया गांव जैसे दूरदराज इलाकों में प्रसव के लिए बाहर जाना मुश्किल होता था। अब गांव में ही सुविधा मिलने से राहत मिली है।

बलिया एपीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित चंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव के गुड्डू प्रसाद की 21 वर्षीय पत्नी रंभा कुमारी और रंजीत मांझी की 31 वर्षीय पत्नी रीना कुमारी का सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराया गया। प्रसव से पहले सभी जरूरी जांच कराई गई। चार बार एएनसी जांच आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने कराई थी। प्रशिक्षित नर्स की मौजूदगी में प्रसव कराया गया।

डॉ मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना जरूरी है। इससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी, जन-जागरूकता और सरकारी योजनाओं का प्रचार जरूरी है। प्रसव से पहले और बाद में देखभाल सुरक्षित मातृत्व की दिशा में अहम कदम है।