गांव पहुंचते शव मचा कोहराम
दो माह पूर्व छोटे भाई की बाइक दुर्घटना में हुई थी मौत
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के अरूआ गांव के स्व धर्मनाथ सिंह के चालीस वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ बबलू की मौत गुरुवार की रात वैशाली जिले के महुआ में ट्रक के आमने सामने टक्कर में मौके पर हो गयी । युवक अपने ट्रक को चला कर आ रहा था। बंगाल से ट्रक पर समान लेकर हाजीपुर आ रहा था की रास्ते में यह दर्दनाक घटना हो गई । युवक के चचेरा भाई गुड्डू सिंह ने बताया कि घटना के बाद उसका शव शुक्रवार को एंबुलेंस से घर लाया गया । मृत युवक को दो पुत्र है। जिसमे बड़ा पुत्र अंकुश कुमार सीबीएसई से मैट्रिक का परीक्षा दिया है ।जबकि छोटा पुत्र अंकित कुमार वर्ग आठ में पढ़ाई करता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार के देर रात्रि में ही गांव का युवक कमल सिंह जो ट्रक
पर खलासी के रूप में रहता था दुर्घटना की सूचना दी । शुक्रवार के सुबह खलासी ने सदर अस्पताल हाजीपुर से शव को लेकर गांव पहुंचा । शव जैसे ही गांव पहुचा कोहराम मच गया । पत्नी संगीता देवी पति के शव पर दहाड़ मार मार रोने से उपस्थित लोगों के आँखों मे आँसू भर गया था।बता दे कि तीन माह पूर्व मृतक का भाई लॉकडाउन से काम धंधा बंद होने के कारण हरियाणा राज्य के गुरुग्राम से अपाची बाइक से घर के लिए पत्नी पूजा देवी के साथ आने के क्रम में उतर प्रदेश के बस्ती में सड़क दुर्घटना में हो गई थी । उस घटना में पत्नी पूजा सुरक्षित बच गई थी । ग्रामीण उपेंद्र कुमार सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह , नरेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण पहुंच लोगो को ढाढस दिया
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment