Homeदेशबिहारविविध

हर घर नल का जल योजना के तहत 7166 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से रिमोट के जरिए हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत 7166 करोड़ 6 लाख रुपये की जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान 83 करोड़ रुपये की लागत से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया गया। पश्चिम चंपारण जिले में 12361.37 लाख रुपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का शिलान्यास हुआ।

कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता संयोग कुमार और पीएचईडी के अन्य अभियंता मौजूद रहे।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। जिले में पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल मिले, इसमें कोई परेशानी न हो। खराब पड़े चापाकलों को तुरंत ठीक किया जाए। नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी मिलना सुनिश्चित किया जाए।