सारण:जिले के मढ़ौरा थाना पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 14 जून 2025 को मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कांड संख्या 376/25 में चार संदिग्ध शामिल हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 5 जून को दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर विक्रमपुर यार्ड के पास एक बाइक सवार को कट्टा दिखाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया था। लूट के पैसे को आपस में बांट लिया। उसी पैसे से स्मैक खरीदी और पी। आरोपियों ने बताया कि लूट में इस्तेमाल कट्टा और बाइक छिपाकर रखे हैं।
पुलिस ने चारों की निशानदेही पर छापेमारी कर 30 ग्राम स्मैक, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किए। इस मामले में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 410/25, दिनांक 15 जून 2025 को बीएनएस की धारा 317(4), 317(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 के तहत केस दर्ज किया गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन कुमार, मिठुन नट, अभिषेक कुमार और पियुष कुमार शामिल हैं। अर्जुन कुमार पर पहले भी मढ़ौरा थाना में दो केस दर्ज हैं। पहला केस संख्या 286/24, दिनांक 22 मई 2024, धारा 399/402 आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 के तहत दर्ज है। दूसरा केस संख्या 674/24, दिनांक 23 नवंबर 2024, बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की कई धाराओं में दर्ज है।
मिठुन नट पर गरखा थाना में केस संख्या 512/19, दिनांक 13 अगस्त 2019, धारा 395 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।
पूरी कार्रवाई में मढ़ौरा थाना के थानाध्यक्ष, अन्य पुलिसकर्मी और एसटीएफ की टीम शामिल रही।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment