Gandhi Maidan went to Patna on 1 March, flagged off public dialogue chariot
छपरा (सारण) 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जूटी सारण जद यू ने बुधवार को मुंसिप्ल चौक से जिले के सभी विधान सभाओ के लिए जन संवाद रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया है।जंहा प्रदेश अतिपिछड़ा के अध्यक्ष सन्तोषकुमार महतो व् जिला जद यू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।मौके पर संतोष कुमार महतो ने कहा कि यह कार्यकर्ताओ की टोली सभी विधान सभाओ में जन संपर्क कर पार्टी के पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ताओ को जागृत कर कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित करेगी वही मुख्यमन्त्री के विकास योजनाओ की जानकारी सहित जन जन तक सरकार की नीतियों उद्देश्यों से अवगत कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ेगी।
वही जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि 1 मार्च को गांधी मैदान पटना में भारी संख्या में जिला के सभी विधान सभा से कार्यकर्ता शामिल होंगे।इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जरूरत है।सभी पार्टी के वरीय पदाधिकारियो के संज्ञान में है कि कार्यक्रम कैसे सफल बनाना है।जिस तैयारी के क्रम में आज जन संवाद रथ कार्यकर्ताओ को जागृत कर कार्यक्रम की सफल बनाने का सन्देश देगा।मौके पर वरीय नेता मुरारी सिंह, चंद्रभूषण पंडित , महेश सिंह ,वाल्मीकि पाठक , जयप्रकाश महतो , छटी लाल शाह , जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज , विकास चौहान ,रंगलाल महतो इत्यादि उपस्थिति थे
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
सारण:जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय तथा इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड…
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…
बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…
सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…
Leave a Comment