सारण, सिवान और गोपालगंज में लूट करने वाला गैंग पकड़ा
गोपालगंज:बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने 30 मई की रात सत्तर घाट के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने 6 मई को बाइक चोरी और 19 मई को लूट की वारदात को कबूला। दोनों घटनाएं बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र में हुई थीं।

गिरफ्तार युवकों ने सारण और सिवान जिले में हुई 9 अन्य लूट की घटनाओं में भी शामिल होने की बात मानी। उनकी निशानदेही पर दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं। इसके अलावा एक और आरोपी सद्दाम हुसैन को भी पकड़ा गया। सद्दाम की निशानदेही पर 19 मई की रात पकड़ी मोड़ के पास से लूटी गई होंडा साइन बाइक भी बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों में विवेक कुमार, पिता वीरेन्द्र राय, निवासी मुंजा बखरी, थाना बैकुण्ठपुर, कमलेश कुमार, पिता बबन राय, निवासी टोटहॉ जगदीशपुर, थाना पानपुर, जिला सारण, चंदन कुमार, पिता हिरामन राय, निवासी मुंजा बखरी, थाना बैकुण्ठपुर, जिला गोपालगंज और सद्दाम हुसैन, पिता रोजदिन मियां, निवासी खजुरी, थाना पानपुर, जिला सारण शामिल हैं।
पुलिस ने चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें तीन घटनाओं में इस्तेमाल हुईं और एक लूटी गई बाइक है। साथ ही दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों में रहा है। पुलिस इनके पुराने मामलों की जांच कर रही है।
कमलेश कुमार बैकुण्ठपुर थाना कांड संख्या 111/24, दिनांक 15 अप्रैल 2024, धारा 414, 471, 467, 468, 34 भारतीय दंड संहिता में भी वांछित है।