Home

घर घर से कचरा संग्रहण व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा – नगर आयुक्त

नवनियुक्त आयुक्त एवं प्राधिकारी दिनेश कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया

रोहिताश मीणा
जयपुर(राजस्थान)घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा तथा प्रयास रहेगा कि शहर में कही भी कचरे के ढेर दिखाई नही दे। इसके लिये कचरा ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आयुक्त एवं प्राधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं बताई।

जागरूकता और सख्ती से कोविड पर काबू पायेंगे-
उन्होंने कहा कि आमजन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिये निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिन लोगों द्वारा गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया जायेगा उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये सैनेटाईजेशन एवं मौसमी बीमारियों को देखते हुये दवाओं का छिड़काव शहर भर में नियमित रूप से करवाया जायेगा।

नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आमजन को छोटे-छोटे कामों के लिये चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसके लिये शिकायत निस्तारण प्रणाली एवं ऑनलाईन सिस्टम को मजबूत किया जायेगा। निगम के राजस्व में वृृद्धि के लिये यूडी टैक्स, लीज संग्रहण आदि कामों का बेहतर प्रबंधन किया जायेगा। हमारा प्रयास ऎसी व्यवस्था विकसित करने का रहेगा कि निगम को ज्यादा से ज्यादा टैक्स भी मिले और आमजन को परेशानी भी न हो।

सफाई कर्मचारी सबसे मजबूत कड़ी-
नवनियुक्त आयुक्त श्री यादव ने सफाई कर्मचारियों के कार्य की प्रश्ांसा करते हुये कहा कि सफाई कर्मचारियों ने लॉक डाउन के दौरान बेहतरीन काम किया है। जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र हैं। उनके सहयोग से हम आगे भी पूरी कर्मठता के साथ काम करेगे और जयपुर शहर को स्मार्ट और क्लीन शहर बनायेगे। सफाई कर्मचारियों को मेन हॉल या सीवर चैम्बरों में नहीं उतरना पड़े इसके लिये निगम की मशीनरी का बेहतर इस्तेमाल किया जायेगा।

इससे पूर्व निवर्तमान आयुक्त विजयपाल सिंह ने नवनियुक्त आयुक्त दिनेश कुमार यादव को पदभार ग्रहण करवाया। कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष कोमल यादव महामंत्री प्रभात गोस्वामी एवं अन्य कार्मिकों ने साफा एवं माला पहनाकर आयुक्त दिनेश कुमार यादव, आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लोकबन्धु एवं निवर्तमान आयुक्त विजयपाल सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

इसके बाद ईसी हॉल में आयोजित बैठक में अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से निगम की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। इस दौरान सभी उपायुक्त एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे #Jaipur #Rajasthan

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

6 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

3 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

4 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago