Home

ख़ुशख़बरी: पंजीकृत कामगार मजदूरों का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने लगा गोल्डेन कार्ड

कार्ड के लिए विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता: श्रम अधीक्षक
सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध: डीपीसी
सबसे ज़्यादा बनमनखी में तो सबसे कम बैसा में बनाया जाएगा कार्ड:

पूर्णिया(बिहार)केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक नीलांबर कुमार, जिला आयुष्मान आईटी प्रबंधक अजित कुमार, वसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक अभिषेक दत्त तिवारी द्वारा किया गया। इसके अलावा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्ड बनवाने के लिए विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की होती आवश्यकता: श्रम अधीक्षक
श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार कल्याण बोर्ड से निबंधित मजदूर इस योजना के तहत अपना-अपना आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। श्रम विभाग द्वारा लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार बोर्ड से निबंधित मजदूरों को प्रत्येक पांच वर्ष में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि निबंधित मजदूर योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज कराया जा सकता है। इसके लिए आयुष्मान भारत के जिला कार्यालय या टोल फ्री नंबर-14555 पर आसानी से संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ नजदीकी वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के संचालकों से भी संपर्क किया जा सकता है।

सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध: डीपीसी
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक नीलांबर कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी।
भवन निर्माण सहित अन्य कामगार मजदूर (बीओसीडब्ल्यू) से पंजीकृत मजदूरों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी योजना के तहत श्रमिकों का आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्ड बनाया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ के दिन लगभग 300 से ज़्यादा श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य किया गया है। पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही जिले में चयनित अस्पतालों को इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया जाता है।

सबसे ज़्यादा बनमनखी में तो सबसे कम बैसा में बनाया जाएगा कार्ड:
जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर पर कार्यरत वसुधा केंद्र पर कार्ड बनाने के लिए शुभारंभ किया गया है । जिसमें विभाग की ओर से ज़िले में कुल निबंधित कामगार मजदूरों की संख्या 36 हजार 594 है। जिसमें अमौर में 3547, बैसा में 1520, बायसी में 1923, बनमनखी प्रखंड में 3141 जबकिं नगर पंचायत में 102, बी कोठी में 2381, भवानीपुर में 2427, डगरुआ में 1096, जलालगढ़ में 1831, कसबा प्रखंड में 2332 जबकिं नगर पंचायत में 280, के नगर में 2861, पूर्णिया पूर्व प्रखंड में 2029 जबकि नगर पंचायत में 1172, रुपौली में 3138 जबकिं श्रीनगर प्रखण्ड में 1823 मजदूरों का आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाये जाने का लेकर लक्षित किया गया है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

4 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

7 days ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago