गोपालगंज:जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर उप विकास आयुक्त द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन पर सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने सिविल सर्जन से 15 दिनों के भीतर आरोपों के बचाव में लिखित अभिकथन मांगा है। तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि सिविल सर्जन ने अनुपस्थित और लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कोई प्रतिवेदन नहीं दिया। संस्थान में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने आरोप पत्र (प्रपत्र क) जारी कर सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे आरोपों के बचाव में लिखित अभिकथन प्रस्तुत करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय में जवाब नहीं मिला तो उपलब्ध साक्ष्यों और अभिलेखों के आधार पर विभागीय जांच की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करते पाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस तरह की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।
स्वास्थ्य विभाग सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और जवाबदेही तय करने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment