हसनपुरा (सीवान) प्रखंड क्षेत्र के तेलकथु गांव में शिव मंदिर के परिसर में रविवार को भाकपा माले का चौथा पंचायत का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के साथी अर्जुन, कृष्णा यादव व गौतम राम ने की। इस सम्मेलन का उद्घाटन भाषण भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य व इनौस प्रदेश सह सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि आज देश आर्थिक संकट की दौर से गुजर रहा है।
ये संघी फांसीवादी निजाम नफरत और विभाजन की राजनीति के जरिये संविधान एवं लोकतंत्र को ही खत्म करता जा रहा है। देश बेचने के अभियान में लगी यह सरकार जरूरी नागरिक सुविधाओं जैसे रेल ,बैंक, बीमा,ऊर्जा,प्रतिरक्षा,हवाई अड्डा आदि अहम राष्ट्रीय सम्पदा को पूंजीपतियों के हाथ बेंच कर देशद्रोह का काम कर रही है।
वहीं दूसरे तरफ इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए हसनपुरा प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद ने कहा कि यह सरकार कोरोना का डर दिखाकर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करती जा रही है। पूरा देश मंहगाई एवं बेरोजगारी कि आज में जल रहा है। औऱ ये फांसीवादी निजाम देश के नागरिकों को हिन्दु मुस्लिम,मंदिर मस्जिद एवं धार्मिक उन्माद का जहर घोलकर मकनुवादी व्यवस्था कायम करना चाह रही है। जिसकी हमें मजबूती के साथ प्रतिरोध करते हुए इस उन्मादी निक्कमी फासीवादी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिये। इसके बाद 15 सदस्य का पंचायत कमिटी के चुनाव किया गया । अन्य सदस्यों में अर्जुन यादव, कृष्णा यादव, जगलाल यादव,बलिराम यादव, जयनाथ यादव, मानना यादव,जीवन यादव, सहमत यादव, गौतम सह, अमित कुमाफ राम, लालन राम खुसबू निशा , इंद्रापति, पूनम को चुना गया। इसके बाद इसका समापन भाषण हसनपुरा प्रखण्ड सदस्य विशुनदेव भगत,अनिल पांडेय सहित तमाम लोग शामिल थे।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment