Home

योग और मतदान पर बेतिया में भव्य कार्यक्रम, युवाओं ने लिया संकल्प

बेतिया:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमजेके कॉलेज परिसर में योग सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन और महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद एक घंटे का सामूहिक योग अभ्यास हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

योग सत्र के बाद जिला स्वीप आइकॉन ने सभी को मतदाता बनने का संकल्प दिलाया। कॉलेज परिसर में मतदाता हस्ताक्षर अभियान और “वोटर सेल्फी” स्टैंड भी लगाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने तस्वीरों के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने युवाओं से कहा कि योग केवल शरीर नहीं, मन और समाज को भी स्वस्थ करता है। मतदान लोकतंत्र की दिशा तय करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खुद वोटर बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र हर किशोर राय ने कहा कि स्वस्थ शरीर और सजग नागरिक, दोनों ही देश की मजबूती के लिए जरूरी हैं। उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद संजय जयसवाल, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी और लौरिया विधायक विनय बिहारी मौजूद रहे। सभी ने युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के. चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि कॉलेज ऐसे आयोजनों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नागरिक चेतना जागृत करता रहेगा।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कॉलेज शिक्षक, विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने योग के माध्यम से निरोग जीवन की ओर कदम बढ़ाया और मतदान के महत्व को समझा।

यह आयोजन योग और मतदान जैसे राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जन-जागरूकता का अनोखा संगम बना। कार्यक्रम का संदेश रहा—”योगा से निरोगी जीवन की ओर, मतदान से सशक्त लोकतंत्र की ओर”।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

1 hour ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

1 hour ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

3 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

1 week ago

भगवानपुर हाट के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…

1 week ago

सोनपुर मेला में ग्राम श्री मंडप बना आकर्षण का केंद्र

हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…

1 week ago