Home

कोविड-19 से बुजुर्गों के बचाव के लिए चलाया जा रहा दादा-दादी, नाना-नानी अभियान

जिला प्रशासन व पिरामल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम
बुजुर्गों को दी जा रही कोरोना से बचाव की जानकारी
हर घर तक के बुजुर्गों तक पहुंचने का किया जा रहा प्रयास

कटिहार(बिहार)कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. विशेष रूप से ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर की है. इस उम्र में उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिसके कारण उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है. ऐसी स्थिति से निपटने और इस महामारी के दौरान बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के लिए नीति आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ पिरामल फाउंडेशन ने दादा-दादी, नाना-नानी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पिरामल फाउंडेशन द्वारा हरेक स्तर पर बुजुर्गों से सम्पर्क कर उन्हें इस महामारी से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश देने के साथ ही जरूरत के साधन भी उपलब्ध कराई जा रही है.

स्थानीय वोलेंटियर्स की ली जा रही मदद :


दादा-दादी,नाना-नानी अभियान हेतु बुजुर्गों तक पहुंच बनाने के लिए पंचायत स्तर पर स्थानीय वोलेंटियर्स की मदद ली जा रही है. हर घर तक के बुजुर्गों तक पहुंच बनाने के लिए इस अभियान में पूरे जिले में लगभग 110 वोलेंटियर्स लगाया गया है. इसके लिए सभी वोलेंटियर्स को फाउंडेशन द्वारा ओरिएंटेड भी किया गया है. जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के लगभग 16 हजार बुजुर्गों तक हमारी पहुंच बनाई जा चुकी है. अन्य बुजुर्गों को भी इसमे शामिल किया जा रहा है. इनके द्वारा ही बुजुर्गों तक पहुंच बनाकर संस्थान द्वारा उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें उनके स्वास्थ्य, दवा, जांच आदि की जानकारी ले कर जरूरी सुविधा उन तक उपलब्ध कराई जा रही है.

अभियान को सार्थक करने में लगा है पिरामल फाउंडेशन :


पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम मैनेजर जितेश पांडे ने बताया दादा-दादी, नाना-नानी अभियान बुजुर्गों के खास खयाल रखने हेतु चलाया जा रहा है. यह नीति आयोग द्वारा निर्देशित किया गया अभियान है, जिसमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर फाउंडेशन द्वारा हर स्तर के बुजुर्गों तक अपनी पहुंच स्थापित कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. पूरे जिले के लगभग 35 हजार बुजुर्गों की जानकारी अब तक मिल चुकी है. अन्य की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. इन सभी बुजुर्गों तक पहुंचने के लिए स्थानीय वोलेंटियर्स और जिला प्रशासन की मदद से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है कि किन बुजुर्गों को किस तरह की समस्या का सामना कोविड-19 के दौरान हो रहा है. जैसे कि किसी बीमार बुजुर्ग को दवा की जरूरत हो, राशन कार्ड में नाम न जुड़ा हो, खाने-पीने की तकलीफ हो, बैंक में वृद्धापेंशन के मिलने में समस्या हो आदि. उन सभी प्रकार की समस्याओं को सम्बंधित विभाग को सूचित कर इसे दूर करने का कोशिश फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. इस अभियान में जिला प्रशासन द्वारा फाउंडेशन को हरमुमकिन सहयोग किया जा रहा है.

इन बातों की दी जा रही है जानकारी :


जितेश पांडे ने बताया वोलेंटियर्स व जीविका द्वारा बुजुर्गों को कोविड-19 से बचाव के लिए इन चार पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है. पहला ये कि कोरोना संक्रमण के दौरान बुजुर्ग अपने आप को किस प्रकार सुरक्षित रख सकते हैं. दूसरा अगर किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो वह क्या है और उसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाता है. तीसरा अगर बुजुर्गों में किसी तरह का सिम्पटम्स है या नहीं और अगर है तो उनके आंकड़े को स्वास्थ्य की टीम के साथ अग्रेतर करवाई के लिए साझा किया जाता है और चौथा अगर उनको आवश्यक सेवाओं (राशन, दवाई, बैंक सम्बन्धी समस्या, सामजिक सुरक्षा योजना से संबंधित) को प्राप्त करने में कोई समस्या है तो उनके आंकड़े को लेकर प्रशासन के साथ साझा किया जाता है तथा प्रशासन द्वारा इसपर तत्काल कार्यवाही कर सम्बंधित समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

बुजुर्गों को अधिक संक्रमण का खतरा :


सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार बुजुर्गों में कोवीड-19 के संक्रमण का खतरा आम लोगों की तुलना में दोगुना अधिक होता है. इसलिए बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. ख़ास कर ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर रोग जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग, फेफड़े एवं गुर्दे के रोग से पीड़ित हों, उनके परिवार को बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. इसके लिए जरुरी है कि बुजुर्गों के आहार का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

कोरोना से बचाव के लिए इन बातों का ध्यान रखें बुजुर्ग :

• हाथों को बार-बार साबुन और पानी से 20 सेकण्ड तक धोएं, खासकर खाने से पहले और शौच के बाद निश्चित रूप से हाथों को अच्छी तरह से धुल लें.
• घर पर हल्का-फुल्का व्यायाम और योगा करें.
• घर के ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सामानों की सफाई (सेनेटाइज) करते रहें.
• घर पर ही बना तजा और गर्म खाना खाएं, बार-बार पानी पीते रहें, प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए फलों का जूस पियें.
• खांसते या छींकते समय टिश्यू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करें और टिश्यू पेपर को बंद कूड़ेदान में ही फेंके.
• गर्मी को देखते हुए शरीर में पानी की कमी न होने पाए खासकर किडनी और ह्रदय रोगी बार-बार पानी पीते रहें.

Mani Brothers

Leave a Comment
Share
Published by
Mani Brothers

Recent Posts

हथियार के बल पर अपराधियों आभूषण की दुकान में 20 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…

7 hours ago

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

2 days ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

2 days ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

5 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

5 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

5 days ago