Home

नाजायज संबंध का विरोध करना पड़ा भाड़ी,कौसर की हत्या शव को फेका,दो गिरफ्तार

ससुराल वालो ने दामाद का गल्ला दबा कर और पीट पीट कर किया हत्या

घर में हत्या कर 600 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में शव फेक फरार है आरोपित

मृतक के भाई ने कहा पत्नी ने नाजायज संबंध में कराई मेरे भाई की हत्या

सीवान(बिहार)जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटियां पंचायत के खानपुरा गांव में मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे के आस पास गेहूं के खेत में एक युवक की शव मिलने से गांव के लोग सकते में आ गए। मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के कोहरवता गांव के मरूहम मोहम्मद नुरूल हक के 32 वर्षीय पुत्र कौसर अली के रूप में हुई।

मौके पर जांच करती पुलिस

कौसर अली का शव अपने ससुराल से 600 मीटर की दूरी पर अंडा फार्म हाउस के बगल में गेहूं के खेत में पड़ा था। शव को देखने से प्रतीत होता है कि अन्यंत्र जगह पर मृतक के साथ पहले मारपीट किया गया है और उसके बाद बेल्ट से गल्ला घोंट कर हत्या कर शव को यहां पर फेक दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गए तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए। इधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार वालों को हुई। वह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव के साथ लिपट कर विलाप करने लगे।

मृतक कौसर अली अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटियां पंचायत के खानपुरा गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक अपने और अपने परिवार के भरण पोषण हेतु सिकटियां बाजार पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट का दुकान चार साल पूर्व खोला था। मृतक के एक चार साल का पुत्र और एक दो साल की पुत्री है। मृतक की शादी सात साल पहले आफरीन खातून के साथ हुई थी। पति पत्नी दोनो में अनबन रहता था।

नाजायज संबंध का विरोध करने पर मेरे भाई की हत्या हुई है

मृतक के बड़े भाई इरफान अली ने बताया कि मेरे गांव के एक लड़की की शादी इस गांव में हुई है उसी ने हमलोगो को घटना के संबंध में जानकारी दिया तो मैंने मृतक के ससुर से फोन पर बात किया तो बताया कि बहुत गलती काम हो गया है आपके भाई की हत्या हो गई है। इसके पूर्व ससुराल वालो ने करीब छह सात माह पहले मेरे भाई के साथ मारपीट कर घर में बंद कर दिया था।

वह किसी तरह खिड़की तोड़ कर भाग कर घटना की जानकारी दिया। इरफान अली ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी अफरिना खातुन की विदाई के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन मायके वालों ने विदाई नहीं किया। हमलोग गाड़ी लेकर आते थे और बैरंग वापस लौट आते थे। मेरा भाई अपने परिवार और बाल बच्चों के भरण-पोषण के लिए सिकटिया बाजार पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चार साल से चला रहा था। मेरा मेरा भाई ने बताया था कि मेरी पत्नी के साथ गांव के कुछ लोगों के साथ आना जाना लगा रहता है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कौसर अली अपने ससुराल में न रह कर सिकटियां बाजार पर अपने मोबाइल के दुकान पर रहता था। उन्होंने कहा कि कही न कही यह मामले आपसी विवाद का लग रहा है। कौसर हत्याकांड का खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया। मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

6 days ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago