Home

सुबह-सुबह गोलियों के फायरिंग से दहला हाजीपुर

मछली दुकानदार की बेखौफ अपराधियों ने की हत्या,गुस्साए लोगों ने टायर जलाए,सड़क जाम की

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर(वैशाली)जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने वैशाली पुलिस को चैलेंज करते हुए एक मछली दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना हाजीपुर शहर के महिला कॉलेज के पास की है।जहां मछली दुकानदार पर बेखौफ अपराधियो ने सुबह-सुबह ही ताबड़ तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।घटना के बारे में बताया गया कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मछली खरीदने पहुंचें।दुकानदार से मछली खरीदने की बात कर वजन करने को कहा था।जैसे ही मछली दुकानदार मछली का वजन करना शुरु किया वैसे ही अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।जिस दौरान दुकानदार पांच गोली लगी।गोलियों की आवाज से घटना स्थल पर अफरा तफर मच गया।घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।घटना हाजीपुर नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर की है।

गोली लगने से घायल हुए मछली दुकानदार को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक मछली दुकानदार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के शिवनाथ सहनी के बेटे सुनील सहनी(24 साल) का है जो पिछले महीने ही अपना मछली का धंधा शुरु किया था।हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।जाम करने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचें। मछली दुकानदार की हत्या और बवाल के बीच आक्रोशित लोगों को पुलिस समझा बुझाकर शांत कराया और जाम खत्म कराया।इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के क्रांति चौक पर अपराधी मछली खरीदने आए थे और पीछे से आकर दुकानदार को गोली मार दी।

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने का दावा किया है।जबकि बीते तीन दिनों में जिले में लगातार बेखौफ अपराधियों के तांडव से आम लोगों में दहशत है।हाजीपुर शहर में ही बीते तीन पहले ही अपराधियों ने सोना लूट कांड के अभियुक्त हनी राज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।वहीं हाजीपुर शहर में ही एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया था।जबकि लालगंज स्थित एसबीआई बैंक के कर्मी को बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर गोली मार दी थी।इस घटना के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि हाजीपुर शहर के ही दिग्घी में दो युवक पर बेखौफ अपराधियों ने हमला बोल दिया था और गोली मारकर घायल कर दिया।घटना के बाद भी वैशाली पुलिस मूकदर्शक बनी है और इन सभी घटना में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।वहीं हाजीपुर शहर में आज हुए मछली दुकानदार की हत्या से वैशाली पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ गया है।पुलिस के रवैये पर सवाल करते हुए हाजीपुर शहर में गुस्साए लोगों ने यहां तक कह दिया है कि क्या पुलिस सिर्फ पैसा वसूलने के लिए है।सुरक्षा भगवान भरोसे है।लोगों ने वैशाली एस पी के भी तबादले की मांग कर दी है।वहीं विपक्ष के लोगों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वैशाली प्रजातंत्र की धरती अब अपराधियों की धरती बनती जा रही है।लोगों ने अविलंब सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

5 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago