पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के 24 विद्यार्थियों का हुआ चयन
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ विद्यार्थियों के पढ़ाई के साथ -साथ कौशल विकास व रोजगार हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। विश्वविद्यालय के इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के 24 विद्यार्थियों को रोजगार प्रशिक्षण हेतु विभिन्न प्रतिष्ठित पाँच सितारा होटलों में चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस सफलता के लिए विभाग व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्त्वपूर्ण हैं। इस प्रशिक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत प्रतिभागियों को विषय का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है और यही वजह कि पाठ्यक्रम में इस तरह के प्रशिक्षण संबंधी पक्षों को महत्ता दी जा रही है।
विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रणबीर सिंह ने बताया कि चयनित 24 विद्यार्थियों को ताज होटल, तिरुपति; जे.डब्ल्यू मेरिएट, नई दिल्ली; हयात प्लैस, वडोदरा; मेरिएट,भोपाल; द रिट्स, मुम्बई और हयात रिजेन्सी, नई दिल्ली जैसे संस्थानों में चयनित किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को मिले इस अवसर के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ट्रेनिंग के दौरान अर्जित ज्ञान व व्यावहारिक प्रशिक्षण इन विद्यार्थियों को भविष्य में इस इंडस्ट्री में स्थापित करने में मददगार होगा। विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार ने बताया कि जॉब ट्रेनिंग के लिए विभाग द्वारा यह प्रक्रिया फरवरी माह में शुरु कर दी गई थी। जिसके बाद विभिन्न स्तरों से गुजरते हुए यह सफलता मिली है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment