कुलपति ने मयंक को केंद्रीय पुस्तकालय की आजीवन सदस्यता प्रदान करने की घोषणा की
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय व निदेशक सोशल आउटरीच कार्यक्रम की ओर से मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के विजेता मयंक के लिए संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपने दादा श्री साधु राम व पिता श्री प्रदीप कुमार के साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे मयंक ने विश्वविद्यालय की ओर से मिल इस सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय कुलपति ने इस मौके पर मयंक की प्रतिभा की सराहना करने के साथ-साथ उसे भविष्य में अध्ययन हेतु विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय की आजीवन सदस्यता भी प्रदान करने की घोषण की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्ता श्री संदीप कौशिक भी उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड एक स्थित लघु सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय कुलपति, समकुलपति व स्थानीय जांट गाँव से आए प्रतिनिधियों ने मास्टर मयंक व उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर मयंक की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि परिश्रम से किसी भी चुनौती को पूर्ण किया जा सकता है और महज तेरह वर्ष की छोटी सी उम्र में मयंक का यह प्रदर्शन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
कुलपति ने कहा कि मयंक ने इस क्षेत्र का नाम देश दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया है और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हमारे बीच के एक विद्यार्थी ने केबीसी जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से सभी का चकित किया है।इसी क्रम में विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने भी मयंक व उसके परिवारजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके ही अथक प्रयासों की देन है। प्रो. यादव ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय सहयोगियों व स्थानीय गाँव के निवासियों की सराहना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने मयंक से सीधे संवाद करते हुए उनकी रुचि, अध्ययन, खेलकूद आदि विषयों पर चर्चा की। जिसमें मयंक ने बताया कि वह किस तरह से अपनी पढ़ाई व खेलकूद के बीच समन्वय स्थापित करता है। आयोजन के अंत में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सोशल आउटरीच कार्यक्रम के निदेशक डॉ. अजयपाल ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान, प्रो. रंजन अनेजा, प्रो. दिनेश चहल, प्रो. रणबीर सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment