Home

हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय में होगी एम.फार्म. फार्माकोलॉजी की पढ़ाई

एम.फार्म.फार्माकोलॉजी पाठ्यक्रम को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली मंजूरी

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अब एम. फार्म फार्माकोलॉजी की भी पढ़ाई होगी। यह पाठ्यक्रम (फार्माकोलॉजी) फार्मेसी के ऐसे स्नातकों के लिए होगा जो इस क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज के तहत फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग में पहले से ही एम.फार्म पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में अब विश्वविद्यालय में एम.फार्म.फार्माकोलॉजी कार्यक्रम को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) द्वारा मंजूरी दे दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस नए पाठ्यक्रम की शुरूआत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दवा खोज के क्षेत्र में विशेषज्ञों और पेशेवरों की मांग को ध्यान में रखते हुए, दवा खोज और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की उपलब्धता में यह पाठ्यक्रम अहम भूमिका निभा सकता है।

प्रो.टंकेश्वर

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह कार्यक्रम फार्मास्युटिकल उद्योगों और नैदानिक अनुसंधान संगठनों में प्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती मांगों को पूरा करने में मददगार होगा। स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की डीन और डीन, रिसर्च प्रोफेसर नीलम सांगवान ने भी इस उपलब्धि के लिए फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के संकायों को बधाई दी।विश्वविद्यालय को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्राप्त अनुमोदन के अनुसार, 2023-24 से कार्यक्रम का मार्ग प्रशस्त हो गया है।फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को चलाने के लिए विभाग के पास पर्याप्त सुविधाएं और बुनियादी ढांचा है। उन्होंने कहा कि सत्र 2023-24 के लिए इस कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया ओपन काउंसलिंग के माध्यम से जल्द शुरू की जाएगी। प्रवेश के लिए अधिसूचना हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस उपलब्धि पर डॉ. दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और प्रो. नीलम सांगवान के प्रति विशेष रूप से उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इस पाठ्यक्रम के संचालन हेतु सहयोग करने वाले विभाग के शिक्षकों के योगदान की सराहना की।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

5 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago