Homeक्राईमदेशबिहार

कमर में कट्टा लेकर घूम रहा था, पुलिस ने पकड़ा

बनियापुर:थाना पुलिस ने गुरुवार को रजौली गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उमेश राय नाम का यह युवक कमर में देशी कट्टा छिपाकर घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है।

सूचना मिलते ही बनियापुर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। रजौली गांव में छापेमारी कर उमेश राय को पकड़ा गया। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। उमेश राय, स्वर्गीय बबन राय का बेटा है और रजौली गांव का ही रहने वाला है।

इस मामले में बनियापुर थाना में कांड संख्या 285/25, दिनांक 27 जून 2025 को दर्ज किया गया है। उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए, 26 और 35 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। छापेमारी टीम में बनियापुर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।