जयप्रकाश अस्पताल के डॉ राजीव प्रसाद ने किये सबसे अधिक पुरुष नसबंदी:
गया(बिहार)परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बुधवार को बोधगया के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमंडल के सभी जिलों में परिवार नियोजन को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया। विभिन्न केटेगरी यथा पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण व प्रसव के उपरांत तथा गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह देते हुए आवश्यक सुविधा मुहैया कराने को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों, सर्जन तथा आशा व एएनएम को पुरस्कार दिये गये।इस मौके पर प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्र्म प्रबंधक पीयूष रंजन सहित आरडीडी डॉ. जयश्री, सिविल सर्जन डॉ. कमल किशोर राय, नवादा सिविल सर्जन डॉ निर्मला, गया, नवादा तथा जहानाबाद के एसीएमओ तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष रंजन ने बताया प्रमंडल के सभी जिलों में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता कार्य के साथ आवश्यक सुविधा मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के साथ कार्य कर रहा है। सभी जिलों में परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है। गया जिला में जयप्रकाश नारायण अस्पताल के डॉ राजीव प्रसाद को पुरस्कार दिया गया। जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के मध्य उनके द्वारा 37 पुरुष नसबंदी किये गये।वहीं प्रसव के बाद सात दिनों के अंदर महिलाओं को परिवार नियोजन ऑपरेशन कैटेगरी के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया। बीते वर्ष के दौरान उनके द्वारा 95 ऐसी महिलाओं के परिवार नियोजन ऑपरेशन किये गये जिन्हें दो या तीन संतानें हो चुकी थीं। शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ टीएन सिंह को गर्भपात के 12 दिनों के अंदर होने वाले परिवार नियोजन ऑपरेशन कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
आशा व एएनएम को किया गया पुरस्कृत:
गुरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रा में पदस्थापित एएनएम सावित्री देवी को बंध्याकरण कार्यों में सहायता कैटेगरी के लिए सम्मानित किया गया। उनके द्वारा बीते एक साल में 692 फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन में सहायता दी गयी।गुरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा मुनीबा खातून को पुरुष नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने वाली आशा के रूप में सम्मानित किया गया।उनके द्वारा सबसे अधिक 6 पुरुष नसबंदी करवाने के लिए पुरुषों को प्रोत्साहित किया गया तथा नसबंदी करवाने में आवश्यक सहायता दी गयी। महिला बंध्याकरण में भी बेस्ट मोटिवेटर के रूप में उन्हें पुरस्कार दिया गया।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment