Categories: Home

बिहार विधानसभा एवं कोसी क्षेत्रीय विधान परिषद चुनाव में बूथों पर कोविड प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल सम्बंधित जानकारी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

  • सभी बूथों पर उपलब्ध कराया जायेगा कोविड प्रोटेक्शन किट
  • मतदान केंद्र के बाहर होंगे थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम
  • वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सभी मतदान केंद्रों में होगी उत्तम सुविधा
  • कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर सभी लोगों को किया जा रहा जागरूक

किशनगंज(बिहार)कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाले चुनाव में लोगों को संक्रमण से बचाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्तपर है. इसके लिए मतदान के लिए बनाए गए सभी बूथों पर एक स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती की जाएगी, जो मतदान देने से पूर्व लोगों की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए करेंगे. इसके साथ ही वोट डालने से पूर्व सभी मतदाताओं को मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. इस सम्बंध में होने वाली जांच व अन्य सभी कोविड प्रोटोकॉल सम्बंधित जानकारी के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में एमओआईसी, बीएचएम और डेटा ऑपरेटर को जरूरी तैयारीयों की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के बाद इनके द्वारा अपने प्रखंडों में कार्यरत सभी आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका आदि को जानकारी दी जाएगी. जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में जिला सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन, डॉ. कौशल किशोर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, जिला स्वास्थ्य प्रबंन्धक डॉ. मुनाज़िम, जिला स्वास्थ्य समन्वयक विश्वजीत कुमार, एपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण आदि उपस्थित रहे.

सभी बूथों पर उपलब्ध कराया जायेगा कोविड प्रोटेक्शन किट :
चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिये किये जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ नंदन ने कहा कि जिले में 1668 बूथ हैं. सभी बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटेक्शन किट दिया जायेगा. एक प्रोटेक्शन कीट में बूथ पर तैनात छह मतदान कर्मियों के लिये पीपीई कीट, मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर होंगे. इसके अलावा वोट डालने के लिये आने वाले मतदाताओं के लिये अलग से ग्लव्स का इंतजाम विभाग द्वारा किया जायेगा. ताकि मतदाता ग्लव्स पहन कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. ताकि ईवीएम के जरिये संक्रमण का प्रसार न हो सके.

मतदान केंद्र के बाहर होंगे थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम :
सिविल सर्जन डॉ नंदन ने कहा कि सभी बूथों पर एक स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की जायेगी. संबंधित क्षेत्र की आशा , आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका को बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के साथ प्रतिनियुक्त किया जायेगा तथा एएनएम को सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर का कार्य सौपा गया है जो अपने सेक्टर कोरोना के दिशा निर्देश का अनुपालन करवाएंगी। इश्के लिये उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 20 तारीख तक किया जाना है। वोट डालने के लिये आने वाले हर एक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाना अनिवार्य होगा. उनके हाथों को सैनिटाइज किये जाने के बाद उन्हें उन्हें मतदान के लिये ग्लव्स दिये जायेंगे. अगर किसी भी व्यक्ति का शारीरिक तापमान 104 फारेंनहाइट से ज्यादा तापमान होने पर उन्हें मतदान केंद्र के बाहर ही रोक दिया जायेगा. उन्हें कम से कम 20 मिनट या फिर घंटा भर इंतजार करने की सलाह दी जायेगी. दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग में अगर इसके बावजूद उनका शारीरिक तापमान 104 एफ या इससे अधिक रहा तो उन्हें जरूरी दवा उपलब्ध करायी जायेगी व उनके लिये सुरक्षा के विशेष मानकों का प्रयोग किया जायेगा.

वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सभी मतदान केंद्रों में होगी उत्तम सुविधा :
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ मुनाज़िम ने कहा कि वोटर द्वारा उपयोग किये गये ग्लव्स के निस्तारण के लिये सभी मतदान केंद्र के सौ मीटर दायरे के अंदर अंदर सौ लीटर क्षमता वाले तीन पिला डब्बे रखें होंगे. इसमें पहले और दूसरे में बायवेस्ट सहित उपयोग में लाये गये कागज, पॉलेथिन तथा तीसरे में पीपीई किट अलग अलग डस्टबिन में जमा कराया जायेगा. जमा होने के बाद उसके निस्तारण के लिये उसे संबंधित पीएचसी लाया जायेगा. जहां पूर्व से चिह्नित एक जगह पर सारे वेस्ट मेटेरियल को डंप किया जायेगा. वेस्ट मेटेरियल के निस्तारण के लिये स्वास्थ्य विभाग से संबंद्ध सैलरजी बायोगैस मैनेजमेंट द्वारा बंद वाहन से भागलपुर भेज दिया जायेगा. जहां इसका निस्तारण किया जाना है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मतदान की प्रक्रिया में शामिल करने के लिये भी विभागीय तौर पर जरूरी प्रयास किये जाने की बात डीपीएम स्वास्थ्य ने कही.

कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर सभी लोगों को किया जा रहा जागरूक :
सिविल सर्जन डॉ नंदन ने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी उपायों को लेकर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार क्षेत्र में जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है. इस क्रम में लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव संबंधी उपाय जैसे मास्क के उपयोग, हाथ धोना ,2 गज यानि 6 फिट की शारीरिक दूरी का ध्यान सहित अन्य जरूरी उपायों के प्रति उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

बिहार में राजद की बनेगी सरकार : मुरारी दास त्यागी

अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…

4 days ago

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में माघर विद्यालय की छात्राओं नें परचम लहराय

भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…

5 days ago

लकड़ी नवीगंज पुलिस की कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में दहशत

लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…

5 days ago

सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…

5 days ago

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के चेहल्लुम में शामिल हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…

2 weeks ago

राजश्री डेयरी के प्रथम वर्षगांठ पर पशुपालकों के बीच जार का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…

3 weeks ago