21 लोगों की शिकायतें सुनीं, अफसरों को दिए निर्देश
नालंदा:जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को जनता दरबार में 21 लोगों की समस्याएं सुनीं। हर मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पईन उड़ाही और अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिए।

मंदिर की गैरमजरूआ जमीन पर दीवार खड़ी करने के मामले में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा को कार्रवाई का आदेश दिया गया।कॉलेज फीस वापस करने की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।
गैरमजरूआ जमीन पर पक्का मकान बनाने की शिकायत पर भी अपर समाहर्ता और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्थावां के लिपिक द्वारा वेतन नहीं देने की शिकायत पर सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए। अन्य आवेदनों पर भी संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।