Homeदेशबिहारविविध

14 फरियादियों की सुनवाई, 7 दिन में समाधान का आदेश

दरभंगा:पुलिस कार्यालय में शनिवार को जनसुनवाई हुई। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथराड्डी जलाराड्डी ने फरियादियों की समस्याएं ध्यान से सुनीं। संबंधित पदाधिकारियों को सात दिन के अंदर समाधान का निर्देश दिया।

जनसुनवाई में कुल 14 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें भोजपुर के पुलिस अधीक्षक से जुड़ी 1, सदर और विशनपुर थाना से 1, बेनीपुर अनुमंडल से 2, बेनीपुर और बहेड़ा थाना से 1, कमतौल अनुमंडल से 1, रक्षित पुलिस उपाधीक्षक से 1, सदर अंचल निरीक्षक से 1, एपीएम थाना से 1, सिंहवाड़ा थाना से 1, बहादुरपुर थाना से 1, केवटी थाना से 1, बहेड़ी थाना से 1 और लहेरियासराय थाना से 1 शिकायत शामिल रही।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने पिछली जनसुनवाई में आई शिकायतों की प्रगति की भी समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का मकसद आम लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करना है। यह प्रक्रिया आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।