Help desk set for new students at Haryana Central University
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में सत्र 2019-20 के लिए जारी दाखिला प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सोमवार 22 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे। विदित है स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद 22 व 23 जुलाई, 2019 को संबंधित विभाग में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है। विश्वविद्यालय में आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय के गेट नं. 2 तथा विश्वविद्यालय के तीनों शैक्षणिक खंडों में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई व यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवको ने हेल्प डेस्क की व्यवस्था की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ के निर्देशन व मार्गदर्शन से स्थापित इस हेल्प डेस्क सुविधा का उद्देश्य विद्यार्थियों को संभव मदद उपलब्ध कराना है।
विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के संयोजक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद दस्तावेजों का सत्यापन करवाने व छात्रावास लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को कई स्तर की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए एनएसएस इकाई व यूथ रेडक्रॉस द्वारा 22 व 23 जुलाई को हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है। हेल्प डेस्क पर स्वयंसेवक छात्रावास, ऑनलाइन फीस भुगतान आदि में अभ्यर्थियों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क में स्वयंसेवक अनुराग, नवाजीश, पूनम, अविनाश कौर, यतेंद्र, कृष्णा, प्रतीक्षा, ज्योति, राहुल, अक्षय, हिमांशु व नीना ने सक्रिय भागीदारी की।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment