महेंद्रगढ़(हरियाणा)एनएसएस वार्षिक शिविर का तीसरा दिन हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान शुक्रवार को स्वयंसेवको ने यूथ रेड क्रॉस व रैड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गांव जांट में एड्स के प्रति जागरूकता रैली निकाली। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि गांव, समाज व राष्ट्र को एड्स मुक्त करने के लिए इस तरह की जागरूकता रैली की महत्ती आवश्यकता है और जब जन-जन जागरूक होगा, तभी हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर पाएंगे। जागरूकता रैली को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. सारिका शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो.सारिका शर्मा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए इससे बचाव के लिए इसके प्रति जागरूकता आवश्यक है। प्रो. शर्मा ने आगे कहा कि यदि किसी को एड्स की बीमारी होने का शक होता है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच करवाए। समय रहते अगर इसका पता चल जाए तो इसको बढ़ने से रोका जा सकता है। इससे दूसरे को भी एड्स से बचा सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट के प्राचार्य रामजस सिंह सहित स्कूल स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। जागरूकता रैली की शुरआत गांव जांट के राजकीय विद्यालय से हुई जो गांव की विभिन्न गलियों व सावर्जनिक स्थलों से होती हुई विश्वविद्यालय गेट पर पहुंची। रैली के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन किया।
जिसमें विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में सहआचार्य डॉ. पायल चंदेल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। वही हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि 15 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएग। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्वयंसेवक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि एनएसएस शिविर की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है। एनएसएस स्वयंसेवकों के चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment