सिवान:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ बिहार और समृद्ध बिहार बनाना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण और उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और खून की जांच से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
मंत्री ने बताया कि पिछले छह से सात महीने में जितने स्वास्थ्य संस्थानों का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, उतना 1990 से 2005 तक की सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 100 बेड का मॉडल अस्पताल और 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल बनकर तैयार है। कुल 282 बेड का अस्पताल तैयार हो चुका है, कुछ निर्माणाधीन हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 20 करोड़ की लागत से जिले में 46 स्वास्थ्य संस्थानों का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा 3.5 करोड़ की लागत से 50 बेड का प्रीफैब अस्पताल भी बनेगा। महाराजगंज, गोरेयाकोठी, ज़िरादेई, बड़हरिया, दारौंदा, रघुनाथपुर और दरौली में इन संस्थानों का निर्माण होगा। सदर अस्पताल में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 50 बेड का अस्पताल भी बनेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद और डीपीएम विशाल कुमार सिंह को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग से समन्वय कर 9 से 14 वर्ष की बेटियों वाले विद्यालयों को चिन्हित करें। वहां जाकर एचपीवी टीकाकरण सुनिश्चित करें। जो अभिभावक बेटियों को अस्पताल लाएंगे, उन्हें मुफ्त टीका दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महंगी वैक्सीन की खरीद की अनुमति दी है ताकि बच्चेदानी के कैंसर से बचाव हो सके।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। जिनका कार्ड नहीं बना है, वे राशन कार्ड के आधार पर कॉमन सर्विस सेंटर या बसुधा केंद्र जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को भोजपुरी में संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हमरा घर परिवार के लोग बीमार मत पड़ो। अगर बीमार पड़ो त इलाज के पूरा इंतजाम बा। अब गांव में ही अस्पताल बन रहल बा। सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड शुगर, बीपी के जांच आ इलाज अब गांव में होई।
इस दौरान मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल को एईएस किट बैग सौंपा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन कर सभी विभागों का निरीक्षण किया। खुद भी रक्त जांच कराई। अन्य अधिकारियों और नेताओं ने भी रक्त और बीपी की जांच कराई।
कार्यक्रम में सांसद विजय लक्ष्मी देवी, विद्यायक कमलजीत सिंह उर्फ प्यार सिंह, अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, डीवीबीडीसीओ डॉ. ओम प्रकाश लाल, डीआईओ डॉ अरविंद कुमार, बीएमएससीआईएल के प्रमोद राय, सीएचसी पचरुखी के डॉ. प्रिंस अभिषेक, डीपीएम विशाल सिंह, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, बीएचएम अंजनी कुमार, सीएचओ श्रेया कुमारी सहित कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment