पताही(मोतिहारी)उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे ने शनिवार को पताही प्रखंड में ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बलुआ, बखरी और पद्मुकर पंचायत के महादलित टोले में आवास से वंचित लाभुकों से बातचीत की। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी योग्य लाभुक आवास योजना से वंचित न रहे।
सर्वेक्षण का समय अप्रैल माह तक तय है।इसके बाद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पद्मुकर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण और उद्घाटन किया गया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए ई-रिक्शा और पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कचरे के पृथक्कीकरण और जैविक खाद निर्माण के लिए निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वच्छता पर्यवेक्षक कार्यालय, शौचालय और ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग पॉइंट की सुविधा नहीं होने पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों को जल्द सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों को हरे और नीले डस्टबिन के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।
छूटे हुए घरों में एक माह के भीतर शौचालय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया।मनरेगा के तहत बखरी पंचायत में बने खेल मैदान और तालाब का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद ढाका प्रखंड के ऐतिहासिक पंचायत बरहरवा लखनसेन बुनियाद विद्यालय का निरीक्षण किया गया। यह वही स्थान है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आए थे।
खेल मैदान का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। कार्य बंद मिलने पर नाराजगी जताई गई।निरीक्षण के दौरान डीआरडीए निदेशक, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रखंड समन्वयक, डीपीओ और पीओ मनरेगा मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment