बसंतपुर में टायर गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान,बड़ा घटना टला
सीवान:जिले के बसंतपुर सारेयां रोड पर शनिवार दोपहर एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लाखों रुपये के पुराने टायर जलकर राख हो गए। गोदाम सारेयां शेखटोली निवासी मो. रौशन अली का है। यहां पुराने गाड़ियों के टायर खरीद बिक्री कर रखे थे।प्रखंड परिसर में एक सूखा पेड़ गिरा। पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया।
टूटे तार से निकली चिंगारी से गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही काले धुएं का गुबार उठने लगा। धुआं देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। जिसने भी आग की लपटें और धुआं देखा, वह दौड़कर मौके पर पहुंचा। लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। आग इतनी भयानक थी कि कोई पास नहीं जा सका। धुएं से आसमान में बादल जैसा नजारा हो गया।स्थानीय लोगों ने मो. रौशन अली को सूचना दी। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

आग से पास की बाउंड्री और पेड़ भी जल गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। आग से लाखों की क्षति हुई है।आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोग अपने घरों को सुरक्षित करने में जुट गए। घरों में रखे गैस सिलेंडर को भी सुरक्षित स्थानों पर रखा गया।
गनीमत रही कि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग को नियंत्रित कर लिया गया।पेड़ गिरने से हाई टेंशन तार टूटने के बाद से इलाके में बिजली गुल है। बिजली विभाग के कर्मी बिजली बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम में लगे हैं।