Homeदेशबिहारविविध

साइक्लोथॉन में सैकड़ों छात्र शामिल, अग्निशमन सप्ताह का आयोजन

मोतिहारी:बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं। सप्ताह के तीसरे दिन 16 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मोतिहारी से शुरू हुआ।

साइक्लोथॉन को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और जिला अग्निशमन पदाधिकारी तृप्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथॉन कचहरी चौक, बलुआ, सदर अस्पताल, टाउन थाना चौक होते हुए वापस पुलिस कार्यालय के पास समाप्त हुआ। इसमें स्थानीय स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में धर्मवीर कुमार पहले, मणिकांत कुमार पटेल दूसरे और एस.पी. लाल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बेबी कुमारी पहले, अप्पी कुमारी दूसरे और साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को मेमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान तृप्ति सिंह, परिक्ष्यमान जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रिया कुमारी, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनिति कुमारी और रंजीत कुमार ने प्रदान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पंपलेट और लिफलेट के माध्यम से जानकारी दी गई।