यूपी: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ वैवाहिक संबंध न बनाने की शिकायत की है। इस शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2022 में हुई थी। इस दौरान उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार करीब 26 लाख रुपये खर्च किए थे। उसका पति नोएडा की एक आईटी कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है। महिला ने बताया कि शादी के नौ माह बात भी उसके पति ने उसके साथ वैवाहिक संबंध नहीं बनाए। कई बार उसने प्रयास किया तो पति ने मना कर दिया।
इलाज चलने के कारण नहीं बनाया संबंध
यह मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गुरुवार को मवाना क्षेत्र के एक गांव की महिला थाने पहुंची। जहां उसने पुलिस को अपनी शिकायत दी। जिसे पढ़कर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। महिला ने अपनी शिकायत पत्र में बताया है कि शादी के बाद पति ने उसे छुआ तक नहीं। बाद में उसे पति गाजियाबाद लेकर आया। यहां भी साथ रहने के दौरान उसने शारीरिक संबंध नहीं बनाए। इसपर महिला ने उससे इस बारे में बातचीत की। इसपर पति नाराज हो गया और उसने फ्लैट की रेलिंग से उसका सिर लड़ाकर जान से मारने की कोशिश की। महिला का कहना है कि बार-बार पूछने पति ने बताया कि उसकी अभी इलाज चल रही है। वह अभी शारीरिक संबंध बनाने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद महिला ने अपने साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत किया। महिला का आरोप है कि पति उससे दिल्ली में फ्लैट खरीदने के नाम पर मायके से पैसे लाने के लिए दबाव भी बना रहा है।
परतापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह के अनुसार महिला ने पति, ससुर और सास के खिलाफ शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है। पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि बेटी की ससुराल वालों ने उन्हें धोखे में रखकर शादी की है। अब बेटे की इलाज चलने की बात कह रहे हैं। फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment