Home

जहानाबाद में समता पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित कर के गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ:मनीष वर्मा

न्याय के साथ विकास’, यह मात्र नारा नहीं बल्कि नीतीश कुमार का संकल्प है: मनीष वर्मा

बिहार:जहानाबाद में आज जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम जहानाबाद जिले के स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कुशवाहा व जयप्रकाश चंद्रवंशी, प्रमंडल प्रभारी अरुण कुशवाहा आदि सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने जिले के समता पार्टी से जुड़े हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया। साथ ही पार्टी के प्रति उनकी कर्मठता एवं समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया।दूसरे सत्र में जदयू के जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल व विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा तीसरे सत्र में जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल प्रभारी समस्त विधानसभा प्रभारी, प्रखंड व पंचायत इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जहानाबाद का इतिहास रक्तरंजित रहा है, यहाँ बड़े-बड़े नरसंहार हुए:मनीष वर्मा

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) जयप्रकाश नारायण, महात्मा गांधी, कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं राम मनोहर लोहिया के विचारों पर चलने वाली पार्टी है।आगे उन्होंने कहा कि जहानाबाद का इतिहास रक्तरंजित रहा है, यहां बड़े-बड़े नरसंहार हुए हैं, बच्चों और महिलाओं की हत्यायें हुईं। जो मर रहा था, उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया। महिलाओं की इज्जत लूट रही थी तो लूटने के लिए छोड़ दिया गया था।

जहानाबाद के सिकरिया गांव से ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ योजना की नींव रखी गई:मनीष वर्मा

कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव के दौरान जहानाबाद के सिकड़िया गाँव जाने का मौका मिला। वहां मैं यह जान पाया कि मुख्यमंत्री द्वारा ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ योजना की नींव पड़ी, इसकी शुरुआत इसी गांव से पूरे बिहार में की गई थी।

2005 के पहले जिसको भी बिहार की सत्ता मिली, उसने ही बिहार को लूटा:मनीष वर्मा
उस विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओं ने संघर्ष करके समता पार्टी को स्थापित किया। 2005 से पहले पूरे बिहार में जंगल राज था, ऐसे समय में समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, तपस्या और समर्पण से पार्टी को मजबूत करने का काम किया। उस कठिन परिस्थिति से बिहार को निकाल कर विकासशील बिहार बनाने का काम जदयू के कार्यकर्ताओं के दम पर नीतीश कुमार ने किया है। निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) अनूठे सिद्धांतों वाली पार्टी है जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार जी कर रहे हैं जिससे पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया है।बिहार का जीर्णोधार व पुनर्विकास मात्र केवल नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। 20 वर्ष पहले बिहार की क्या स्थिति थी, हम सबको पता है। इंसान, उस समय गाड़ी से जल्दी अपने गंतव्य को पैदल ही पहुंच जाता था। बिहार में किस प्रकार का जंगलराज था, यह किसी से छिपा नही है। बहन-बेटियां कितनी असुरक्षित थी, कोई अपने बच्चों को शाम को घर से बाहर नहीं छोड़ना चाहता था। आज वही बिहार है जहां हमारी बहन-बेटियां रात के 12 बजे भी निश्चिंत होकर बाहर घूम रहीं हैं।बिहार के परिवर्तन में जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान है। यह सरकार या पार्टी मात्र एक हमारे नीतीश कुमार जी के नाते ही नहीं चल रही है बल्कि उनके नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण से चल रही है। वहां उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों से उन्होंने आग्रह किया कि अपने 30-35 साल से पार्टी को लगातार मजबूत करने का काम किया है। अब आगे 50 साल हमारी पार्टी कैसे चले, उसके लिए हमें मार्गदर्शक की भूमिका में रहकर, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने की आवश्यकता है।

नीतीश जी को कैसा बिहार मिला था और उन्होंने कहां से कहां लाकर बिहार को खड़ा किया है, निश्चित रूप से उनके दूरगामी सोच एवं नीति के कारण और जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण के कारण नीतीश कुमार जी ने बिहार को इतना बदलने का काम किया है, क्योंकि हमारे नेता का नारा है, न्याय के साथ विकास यानि विकास ऐसा हो जिसमें प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म सबको विकास का लाभ मिले।

विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे सरकार पर कितने भी प्रश्न उठा ले, जब उनका समय था तो बिहार के लिए कुछ किया नहीं और अब बस दोषारोपण करते हैं। विरोधियों के लिए उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी के लोग बिहार का विकास नहीं चाहते थे, गरीब को गरीब बना कर रखना चाहते थे जिससे कि उन्हें मूर्ख बनाकर उनपर शासन करते रहें।कार्यकर्ता समागम चार सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें बूथ-पंचायत से लेकर जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही। साथ ही अंतिम सत्र में विधानसभा वार मनीष कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।मनीष वर्मा कल से 2 दिन खगड़िया जिले में कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पौष मास अमावस्या पर सोनपुर के वंदना घाट पर हुआ गंगा आरती

छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…

20 hours ago

डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान

जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…

21 hours ago

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

3 days ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

3 days ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

6 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

2 weeks ago