इरसाद खान नवादा
नवादा(बिहार)नवादा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा, बसपा और AIMIM गठबंधन प्रत्याशी धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा ने बीते चार दिनों से अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का व्यापक दौरा कर जन संपर्क कर रहे है। इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं को रोजगार के अवसर सृजित करने, महिलाओं को उनके सम्मान पर आंच नहीं आने देने तथा बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करने के लिए जी जान से प्रयास करने का आश्वासन दिया।
श्री धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में शिक्षा की स्थित बहुत दयनीय है। जब तक शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन नहीं होगा, बिहार का समग्र विकास नहीं हो सकता। इस चुनाव में रालोसपा का मुख्य मुद्दा शिक्षा में सुधार , स्वास्थ्य सेवा में सुधार, किसानों की दयनीय स्थिति में सुधार और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। जन संपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि इस बार नवादा विधानसभा क्षेत्र से उन्हें चुनकर विधानसभा भेजें। उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने का पूरा दावा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि ऐसा होने पर नवादा का भी समग्र विकास हो पाएगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पंखा छाप, क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं।
कौन हैं धीरेन्द्र कुमार
वर्तमान में धीरेन्द्र कुमार अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव, सदभावना मंच, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष और भूमिहार ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।
अब तक क्या किए हैं
रालोसपा प्रत्याशी धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा ने मगध प्रमंडल में ग्रामीणों के हित में शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया है। राष्ट्र नवनिर्माण में युवाओं कि भूमिका पर कई गैर राजनीतिक कार्यक्रम कर लोगों के चहेते बने हैं। इतना ही नहीं, वर्ष 2004 में दूरदर्शन कल्याणी से जुड़कर मगध प्रमंडल में सफलतापूर्वक कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन किया।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment