मोतिहारी(बिहार)राजस्व परिषद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक की अध्यक्षता में डॉ. राधाकृष्णन सभागार में नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में राजस्व परिषद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह, जिलाधिकारी सौरव जोरवाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, जिला स्तरीय सर्टिफिकेट अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
केके पाठक ने कहा कि जो लोग बैंक से लोन लेकर डिफॉल्टर हो गए हैं, उन्हें हर हाल में लोन चुकाना होगा। समीक्षा में सामने आया कि जिले में सर्टिफिकेट केस के 56 हजार मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इन मामलों को 56 अधिकारियों के बीच बांटा गया है। इस पर पाठक ने कहा कि सर्टिफिकेट अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसी एक अधिकारी पर अधिक भार न पड़े और मामलों की नियमित समीक्षा हो सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों के नाम अखबार में प्रकाशित कराए जाएं और उनके बकाया राशि की सूची जारी की जाए। सभी के खिलाफ नोटिस जारी हो और जरूरत पड़ने पर चिन्हित लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया जाए। जारी किए गए बॉडी वारंट की सूची पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाए ताकि उचित कार्रवाई हो सके।
पाठक ने कहा कि जिन गांवों में बकायेदारों की संख्या अधिक है, वहां लाउडस्पीकर से प्रचार कराया जाए ताकि लोगों को जानकारी मिले। बैठक में बैंक अधिकारियों से फीडबैक लिया गया और उनकी प्रशासन से अपेक्षाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि नीलाम पत्रवाद के 28 हजार वारंट कोर्ट से जारी किए गए हैं। जिले में 2229 बॉडी वारंट भी निर्गत हैं। निर्गत बॉडी वारंट की थाना वार सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजने की बात कही गई। पाठक ने कहा कि नोटिस की तामील बैंक के माध्यम से भी कराई जा सकती है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment