Categories: Home

सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना आरोग्य दिवस एक सशक्त माध्यम

ग्रीन चैनल के कुरियर द्वारा सभी एएनएम के माध्यम से दवा का किया जाएगा वितरण

  • जांच किट में लगभग दो दर्जन दवाओं की रहेगी उपलब्धता
  • वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान

 पूर्णियाँ(बिहार)सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर तरह की दवाओं की उपलब्धता बेहद ही जरूरी होता हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल जैसे कार्यक्रमों की परिकल्पना की गई है. आरोग्य दिवस के आयोजनों पर सभी तरह की दवाओं के साथ अन्य सामग्रियों की आपूर्ति को सुव्यवस्थित तरीके से करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका हैं. इस कार्यक्रम की सफ़लता के लिए जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर व दवा भण्डारपाल को राज्य स्वास्थ्य समिति एवं केयर इंडिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था और साथ ही एएनएम एवं कुरियर का प्रशिक्षण प्रखण्ड स्तर पर केयर इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान ग्रीन चैनल प्रोग्राम से संबंधित जानकारी विशेष रूप से दी गई हैं. 

ग्रीन चैनल के कुरियर द्वारा सभी एएनएम के माध्यम से दवा का किया जाएगा वितरण:
ज़िला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र पासवान एवं केयर इंडिया के डिस्ट्रिक्ट टीम लीड आलोक पटनायक ने संयुक्त रूप से बताया कि ज़िले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पहले से बेहतर करने एवं एएनएम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल को मजबूत करने को लेकर प्रयास किया जा रहा हैं. जिसके लिए अलग से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया हैं, जिससे की आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डब्बा लाने व ले जाने वाली परंपरा से मुक्ति मिले. मुख्य रूप से आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल के माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था की जा रही हैं जिससे कि इन स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर निर्बाध रूप से स्वास्थ्य जांच किट, दवाये व अन्य किसी भी प्रकार की संसाधनों की उपलब्धता सुगम व सरल हो. कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए ई-औषधि पोर्टल पर अपलोड भी करना हैं.

जांच किट में लगभग दो दर्जन दवा रहेगी उपलब्ध:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया ने बताया कि कुरियर की मदद से ज़िले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर मेडिसिन से भरा हुआ बैग और थर्मोफ्लास्क ससमय उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे टीकाकरण केंद्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों का सही संकलन किया जा सकें. जांच किट (थर्मोफ्लास्क) में एचआईवी टेस्ट किट, सिफलिस जांच किट, हेपेटाइटिस टेस्ट किट के अलावे परिवार नियोजन से संबंधित सभी तरह के साधनों की उपलब्धता के साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए आवश्यक दवा की व्यवस्था भी रहेगी. जबकि बैग में हीमोग्लोबिन टेस्ट किट, आईएफए की लाल, ब्लू व पिंक कलर की गोली, कैल्शियम, डी-3, एल्बेंडाजोल की गोली व सिरप, पैरासिटामोल की गोली व सिरप, एमोक्सोसोलिन का टेबलेट, जिंक, ओआरएस, कंडोम, विटामिन-ए की दवा विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा और इसको कुरियर के सहयोग से एएनएम तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान:
आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल प्रोग्राम के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित हर तरह के गतिविधियों को पूरी सतर्कता के साथ सावधानी बरतनी होगी. जिसमें हर किसी को मास्क का प्रयोग करना, कम से कम दो गज की दूरी का ख्याल रखते हुए पूरी तरह से अपने आपको सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहना ही एकमात्र समाधान है. आरोग्य दिवस पर आने वाले लाभार्थियों को भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी के साथ जागरूक करना जरूरी हैं. कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों को स्वयं पालन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अतिआवश्यक हैं.

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

2 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

3 weeks ago