Home

कटिहार में 12-14 आयुवर्ग के टीकाकरण को लेकर प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में होंगे सत्र आयोजित

सिविल सर्जन द्वारा मध्य विद्यालय में किया गया टीकाकरण अभियान का उदघाटन
जिले में 12 से 14 साल के 1.71 लाख बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य:
टीकाकरण की प्रक्रिया बेहद आसान, सभी सत्रों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण का इंताजम:

कटिहार(बिहार)जिले में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का कार्य लगातार जारी है। सोमवार को कटिहार शहरी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान का विधिवत उदघाटन सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय, डीआईओ डॉ डीएन झा, डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किसलय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया। इस दौरान 12 वर्ष की बच्ची को टीका लगाकर 12-14 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि जिले में 12 से 14 साल के 1.71 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां की गयी है। 12-14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा सके इसके लिए विद्यालयों में अभियान चलाया जाएगा जिससे कि सभी बच्चों को समय पर दोनों डोज का टीका लगाया जा सके। इसके लिए विद्यार्थियों के परिजनों को भी जागरूक किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में एसएमसी यूनिसेफ चंद्रविभा, डब्लूएचओ एसएमओ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी के प्रधान अध्यापक, कटिहार शहरी क्षेत्र के हेल्थ कंसलटेंट, बीएमसी यूनिसेफ, एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका व आशा भी उपस्थित रहे।

संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने बताया कि अब तक 16 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। अब इस कड़ी में 12 से 14 साल के बालक-बालिकाओं को भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में टीकाकरण महत्वपूर्ण हथियार साबित हुआ है। अधिक टीकाकरण के कारण जिले में संक्रमण की तीसरी लहर का असर बेहद सीमित रहा। महामारी से जुड़ी चुनौतियों से पूरी तरह निजात पाने के लिये शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी है। जिले में इसे लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।

28 दिनों के अंतराल पर लेना टीका का दोनों डोज :
डीआईओ डॉ डीएन झा ने कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाना है। निर्धारित उम्र के बच्चों को 28 दिनों के अंतराल में टीका की दोनों डोज दी जानी है। शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण को लेकर विद्यालय स्तर पर टीकाकरण सत्र के संचालन को महत्व दिया जा रहा है। विद्यालय में अनामांकित बच्चों को विशेष रणनीति के तहत टीकाकृत किये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जागरूकता आयी है। लिहाजा जल्द ही निर्धारित आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का भरोसा उन्होंने जताया।

बेहद सुविधाजनक है टीकाकरण की प्रक्रिया :
डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किसलय कुमार ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण को लेकर जरूरी तैयारियों की गयी हैं। टीकाकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से सभी सत्रों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इतना ही नहीं विद्यालयों में सत्र आयोजन से पूर्व संबंधित शिक्षक व अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र में आयोजित सत्र के व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। ताकि निर्धारित आयु वर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकृत किया जा सके।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

4 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

5 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

5 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

6 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

2 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

4 days ago