कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
बिना कारण व बिना मास्क के घर से बाहर न निकले
शारीरिक दूरी का रखना भी है जरूरी
छपरा(बिहार)वैश्विक महामारी कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रयास किया जा रहा है। पिछले सात माह से हम सब कोविड-19 से उत्पन्न समस्या और उसके खतरे का सामना कर रहे है। इस दौरान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से उत्पन्न हर चुनौती को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाओं में जिले के सभी डॉक्टर व कर्मी 24 घंटे सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे समय मे हर नागरिक की भी यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करें।
परेशानी की कारण बन सकती है आपकी छोटी सी लापरवाही :
सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने कहा यदि प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों का पालन 10 में से 9 लोग ही करते हैं, तो वह एक व्यक्ति न केवल अपनी सेहत के लिए खतरा पैदा करेगा, बल्कि परिजन, समाज व अन्य लोगों के लिए भी संकट खड़ा करेगा। समाज के लापरवाह लोगों के कारण ही परेशानी बढ़ती है। कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी को रोकना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए सभी को आवश्यक सावधानी का परिचय देना होगा।
अनावश्यक भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचे :
जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा आज हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी है। अनावश्यक कहीं भी भीड़ न जुटने दें। अगर आवश्यक हो भी, तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें। साथ ही हर तरह के सार्वजनिक आयोजनों और यहां तक कि शादी-विवाह, पार्टी से दूर रहें। कुल मिलाकर बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर न निकलें और यदि निकलना भी पड़े तो यह मानकर चलें कि आपके इर्द-गिर्द 6 फीट का एक घेरा है, जिसके दायरे में किसी को नहीं आना चाहिए।
कोरोना को हराना है तो इन आदतों को अपनाएं :
• बिना किसी कारण घर से बाहर ना निकले, जितना संभव हो घर पर रहें।
• नियमित रूप से साबुन से अपने हाथों को धोते रहें
• बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकले
• छींकते समय हमेशा रुमाल, टिशू या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें
• उपयोग किए गए टिशू को डिब्बा बंद डस्टबिन में ही फेंकें
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें
• किसी से बात करते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें
• मास्क लगाकर एक दूसरे से बात करें
• सार्वजनिक परिवहन में सफर करते समय विशेष रुप से ख्याल रखें
• अपने पास हमेशा दो मास्क व सैनिटाइजर जरूर रखें
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment